live
S M L

रामदेव ने की साधु-संतों से चिलम छोड़ने की अपील, कहा- राम और कृष्ण ने कभी नहीं पी

रामदेव ने कहा, हम भगवान राम और कृष्णा को मानते हैं, जिन्होंने जीवन में कभी भी धूम्रपान नहीं किया तो हम क्यों करें

Updated On: Jan 31, 2019 07:19 PM IST

FP Staff

0
रामदेव ने की साधु-संतों से चिलम छोड़ने की अपील, कहा- राम और कृष्ण ने कभी नहीं पी

योग गुरु बाबा रामदेव ने कुंभ मेले में मौजूद साधु संतों से चिलम न फूंकने की  अपील की है. उनका मानना है कि जिन भगवान की साधु संत अराधना करते हैं, उन्होंने जीवन में कभी भी धूम्रपान नहीं किया, ऐसे में साधु संतों को भी नहीं करना चाहिए.

एएनआई के मुताबिक रामदेव ने कहा, हम भगवान राम और कृष्णा को मानते हैं, जिन्होंने जीवन में कभी भी धूम्रपान नहीं किया तो हम क्यों करें. हमें धूम्रपान छोड़ने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा, हम साधुओं ने एक अच्छे कारण के लिए अपना घर, माता-पिता सब छोड़ दिए, तो हम धूम्रपान क्यों नहीं छोड़ सकते.'

उन्होंने कई साधुओं से चिलम लिए और उन्हें तंबाकू छोड़ने का संकल्प दिलवाया. उन्होंने कहा कि वह अपने संग्रहालय चिलम प्रदर्शन के लिए रखेंगे. रामदेव ने कहा, मैंने युवाओं की धूम्रपान और तंबाकू की आदत को छुड़वाया है तो महात्मा की क्यों नहीं.

55  दिनों तक चलने वाला कुंभ मेला इस साल 15 जनवरी से शुरू हुआ है और 4 मार्च चक चलेगा. बताया जा रहा है कि इस बार करीब 13 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए कुंभ मेले में पहुंच सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi