केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने नेल्सन मंडेला और बी आर अंबेडकर से तुलना करने के लिए रविवार को लालू प्रसाद की आलोचना की. लोजपा नेता ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय हित में बलिदान दिया जबकि राजद प्रमुख भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि प्रसाद ने अंबेडकर जैसी शख्सियतों के साथ अपनी तुलना करके उनका अपमान किया है. उन्होंने सवाल किया कि चारा घोटाला गरीबों का घोटाला है या बड़े-बड़े लोगों का?
पासवान ने सिलसिलेवार ट्वीट कर अपने सहयोगी दल बीजेपी का बचाव करते हुए कहा, ‘लालू जी चारा घोटाले में आपको न्यायालय ने सजा दी है, बीजेपी ने नहीं. बीजेपी पर आरोप लगाकर आप न्यायालय का अपमान कर रहे हैं.’ गौरतलब है कि लालू ने बीजेपी पर उन्हें जेल भेजने की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
लालू जी चारा घोटाले में आपको न्यायालय ने सजा दी है, बीजेपी ने नहीं । बीजेपी पर आरोप लगाकर आप न्यायालय का अपमान कर रहे हो।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) December 23, 2017
पासवान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘लालू जी, आप अपने हर पाप को छिपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को ज़िम्मेदार मत ठहराइए.’ उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘लालू जी आप अपनी तुलना मार्टिन लूथर किंग, नेल्सन मंडेला और बाबा साहेब अम्बेडकर से करके राष्ट्रभक्तों का अपमान मत करिए. उनके जैसे लोगों ने राष्ट्र हित में कुर्बानी दी थी और आप राष्ट्रहित के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं.’
मार्टिनलूथर किंग, नेल्सन मंडेला और बाबा साहेब अंबेडकर जैसे लोग राष्ट्र हित के लिए क़ुर्बानी दिए थे और लालूजी आप राष्ट्र हित के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हो।@narendramodi @AmitShah
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) December 24, 2017
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में शनिवार को लालू सहित छह लोगों को दोषी ठहराया था. उन्होंने इसके लिए बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाया था.
पासवान ने कहा, ‘लालू जी एक बात याद रखिए कि आप जोर से बोलने से और अपने समर्थकों के बल पर हल्ला करके, अपराध को छिपा नहीं सकते हैं. कानून अपना काम करता है और कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.