लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सामान्य श्रेणी के गरीबों के लिए आरक्षण से जुड़े विधेयक पर राज्यसभा में बहस के दौरान आरजेडी सांसद मीसा भारती और मनोज झा ने उनके खिलाफ अभद्र और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया.
पासवान ने कहा, 'मेरे विधेयक का समर्थन करने के बाद नौ जनवरी को राज्यसभा में बहस के दौरान आरजेडी सांसद मीसा भारती और मनोज झा ने मेरे खिलाफ अभद्र और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया.'
हालांकि, इस मुद्दे पर लालू प्रसाद की अगुवाई वाले आरजेडी के दो सांसदों के ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. मीसा भारती, लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं.
पासवान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस एक तरफ सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का समर्थन करती है और दूसरी ओर आर्थिक आधार पर आरक्षण के घोर विरोधी आरजेडी का बिहार में समर्थन करती है.
उन्होंने आरजेडी पर भी हमला करते हुए कहा कि वह एक समय में दो नावों की सवारी कर रहा है. वह बिहार में कांग्रेस के साथ है और उत्तर प्रदेश में सपा- बसपा के साथ. उन्होंने कहा, आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता को तय करना है कि केंद्र में मजबूत सरकार चाहिए या मजबूर सरकार.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मुफ्त बिजली-पानी देना संभव नहीं, जांच करेंगे: शीला दीक्षित
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: मी टू के तहत रेप के आरोप में पार्टी से बेदखल किए गए बीजेपी सेक्रेटरी को कोर्ट ने दी राहत
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.