लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को एनडीए में बनाए रखने के लिए कवायद तेज हो गई है. गुरुवार शाम को रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. वहां सीट बंटवारे को लेकर उनमें चर्चा जारी है.
नाराज पासवान को मनाने के लिए गुरुवार शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव मुलाकात करने वाले थे. इस दौरान सीट बंटवारे को लेकर चर्चा होनी थी. इसके बाद रामविलास पासवान और चिराग पासवान का अमित शाह से मिलने का प्लान था.
Union Minister & Lok Janshakti Party (LJP) President Ram Vilas Paswan and LJP leader Chirag Paswan to meet BJP President Amit Shah today in Delhi. (File pics) pic.twitter.com/Ndl1bqP7vY
— ANI (@ANI) December 20, 2018
2019 लोकसभा चुनाव के लिए एलजेपी, बीजेपी से सीट बंटवारे पर स्पष्टता चाहती है. एनडीए में बिहार से एलजेपी के अलावा जेडीयू भी है. बीजेपी और और जेडीयू ने सीट बंटवारे पर काफी पहले ही चर्चा कर ली है. दोनों पार्टियां बराबर सीट पर चुनाव लड़ेंगी लेकिन एलजेपी को कितनी सीटें मिलनी है, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट ऐलान नहीं हुआ है. 2014 लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल हुए रामविलास पासवान ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
Union Minister, Ram Vilas Paswan on seat sharing in Bihar: Koi narazgi nahi hai, Chirag Parliamentray Board k chairman hain, wahi is sambandh main baat karenge. pic.twitter.com/SI37YFmRhE
— ANI (@ANI) December 20, 2018
सीट बंटवारे के मामले पर रामविलास पासवान ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. चिराग पार्लियामेंट्री बोर्ड के चेयरमैन हैं, वहीं इस संबंध में बात करेंगे.
सीट बंटवारे पर समय रहते बात नहीं बनी तो होगा नुकसान
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है कि रामविलास पासवान भी आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की राह चल एनडीए से अलग हो सकते हैं. इस बात को मजबूती तब मिली जब कुछ दिन पहले ही चिराग ने ट्वीट कर सीट बंटवारे का मुद्दा उठाया था. उन्होंने लिखा कि गठबंधन में सीटों को लेकर कई बार बीजेपी के नेताओं से मुलाकात हुई परंतु अभी तक कोई ठोस बात आगे नहीं बढ़ पाई है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है.
चिराग ने की थी राहुल गांधी की तारिफ
रामविलास पासवान के बेटे चिराग ने बुधवार को ही राहुल गांधी की तारीफ की थी. इसी के बाद कयास लगाए जाने लगे कि वो एनडीए छोड़ने का संकेत दे रहे हैं. चिराग ने कहा, 'राहुल गांधी में निश्चित ही सकारात्मक बदलाव आया है. कांग्रेस पार्टी को काफी समय बाद जीत हासिल हुई है.' पासवान ने राहुल की जीत पर कहा, 'अगर आप किसी की आलोचना करते हैं और वही अच्छा परफॉर्म करे तो उसकी तारीफ करनी चाहिए. उन्होंने मुद्दों को सही तरह से चुना.'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'जिस तरह कांग्रेस ने किसानों और बेरोजगारों की समस्याओं का मुद्दा उठाया, वह बहुत सही समय पर किया गया फैसला था. हम केवल धर्म और मंदिर के पेचीदे मामले में ही उलझे रहे.' पासवान ने कहा, 'मैं सरकार से मांग करता हूं कि आने वाले समय में हमें एक बार फिर विकास के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.