live
S M L

सुप्रीम कोर्ट न कर सके तो हम 24 घंटे में सुलझा देंगे राम जन्मभूमि विवाद: योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा, 'अगर अदालत फैसला नहीं कर सकती है, तो हम इसे आगे बढ़ाएंगे, हम राम मंदिर के मुद्दे को 24 घंटे में सुलझा लेंगे'

Updated On: Jan 26, 2019 09:51 PM IST

FP Staff

0
सुप्रीम कोर्ट न कर सके तो हम 24 घंटे में सुलझा देंगे राम जन्मभूमि विवाद: योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट विवादास्पद ढांचे पर जल्द ही कोई फैसला करें, अन्यथा हम इसे 24 घंटे के भीतर सुलझा लेगी. उन्होंने कहा, 'अगर अदालत फैसला नहीं कर सकती है, तो हम इसे आगे बढ़ाएंगे. हम राम जन्मभूमि विवाद के मुद्दे को 24 घंटे में सुलझा लेंगे.'

इंडिया टीवी के एक शो में योगी ने यह भी कहा कि फैसले में कोई और देरी केवल नागरिकों को निराश करेगी. उन्होंने कहा, 'यदि कोई अनावश्यक विलंब होता है, तो संस्थान लोगों का विश्वास खो सकते हैं.' सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि इससे लोगों के धैर्य और विश्वास पर संकट पैदा हो रहा है.'

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'अगर अयोध्या विवाद को सुलझा लिया जाए तो ट्रिपल तालक पर प्रतिबंध भी लागू हो जाएगा, भारत में तुष्टीकरण की राजनीति हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.'

इस महीने की शुरुआत में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राम मंदिर मुद्दे पर अपने विचार साझा किए थे. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था 'मामला न्यायपालिका के समक्ष है, इसे पूरा होने दें और एक बार न्यायपालिका से आने के बाद, जहां भी सरकार की जिम्मेदारी शुरू होती है, हम सभी प्रयास करने के लिए तैयार हैं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi