शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को लेकर हाल ही में बीजेपी पर हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को भी जुमला करार दिया है. जिसके बचाव में राम माधव ने कहा है कि राम मंदिर बनवाने के लिए हमने बार-बार अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है.
उद्धव ठाकरे के बयान पर बीजेपी नेता राम माधव ने कहा 'हमने बार-बार राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है कि कानूनी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़े. कांग्रेस न्यायिक प्रक्रिया को रोकने की कोशिश कर रही है.'
Ram Madhav on Uddhav Thackeray's remark that BJP has made Ram Temple a 'jumla': We've repeatedly shown our commitment to the construction of #RamTemple. Our govt is doing everything possible to make sure legal process moves quickly.Congress is trying to stall the judicial process pic.twitter.com/ZwjppZI7dy
— ANI (@ANI) January 13, 2019
राम मंदिर निर्माण को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा 'वे कहते हैं कि जब राम मंदिर मुद्दा आता है तो कांग्रेस बीच में आती है. सिर्फ इसलिए कि कांग्रेस बीच में आती है, जनता ने उन्हें नकार दिया और आपको बहुमत देकर सत्ता सौंप दी. हालांकि, हमने अभी तक आपके जरिए बनवाया गया कोई भी राम मंदिर नहीं देखा है.'
ठाकरे ने कहा कि 15 लाख रुपए खाते में डालना एक 'जुमला' था और अब यह भी (राम मंदिर) एक जुमला है. जब हम अयोध्या गए थे तो लोगों ने कहा, ' ये तो बाल साहेब का लड़का आया है, ये तो राम मंदिर बनाकर ही जाएगा.' यदि आप इस मुद्दे को एक जुमला भी बना रहे हैं, तो लोग आप पर कैसे भरोसा कर सकते हैं?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.