live
S M L

राम मंदिर मामला: उद्धव ठाकरे के बयान पर राम माधव बोले, कानूनी प्रक्रिया में तेजी लाने की कोशिशें जारी

उद्धव ठाकरे के बयान पर बीजेपी नेता राम माधव ने कहा 'हमने बार-बार राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है.

Updated On: Jan 13, 2019 05:29 PM IST

FP Staff

0
राम मंदिर मामला: उद्धव ठाकरे के बयान पर राम माधव बोले, कानूनी प्रक्रिया में तेजी लाने की कोशिशें जारी

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को लेकर हाल ही में बीजेपी पर हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को भी जुमला करार दिया है. जिसके बचाव में राम माधव ने कहा है कि राम मंदिर बनवाने के लिए हमने बार-बार अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है.

उद्धव ठाकरे के बयान पर बीजेपी नेता राम माधव ने कहा 'हमने बार-बार राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है कि कानूनी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़े. कांग्रेस न्यायिक प्रक्रिया को रोकने की कोशिश कर रही है.'

राम मंदिर निर्माण को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा 'वे कहते हैं कि जब राम मंदिर मुद्दा आता है तो कांग्रेस बीच में आती है. सिर्फ इसलिए कि कांग्रेस बीच में आती है, जनता ने उन्हें नकार दिया और आपको बहुमत देकर सत्ता सौंप दी. हालांकि, हमने अभी तक आपके जरिए बनवाया गया कोई भी राम मंदिर नहीं देखा है.'

ठाकरे ने कहा कि 15 लाख रुपए खाते में डालना एक 'जुमला' था और अब यह भी (राम मंदिर) एक जुमला है. जब हम अयोध्या गए थे तो लोगों ने कहा, ' ये तो बाल साहेब का लड़का आया है, ये तो राम मंदिर बनाकर ही जाएगा.' यदि आप इस मुद्दे को एक जुमला भी बना रहे हैं, तो लोग आप पर कैसे भरोसा कर सकते हैं?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi