live
S M L

गठबंधन पर राम माधव का तंज- कौन होगा उनका नेता, वहां तो 6 लोग PM पद की लाइन में हैं

उन्होंने कहा, अगर राहुल पीएम पद के विकल्प हैं क्योंकि उन्होंने हालही में विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है तो महागठबंधन करने की कोई जरूरत नहीं है

Updated On: Dec 26, 2018 04:36 PM IST

FP Staff

0
गठबंधन पर राम माधव का तंज- कौन होगा उनका नेता, वहां तो 6 लोग PM पद की लाइन में हैं

बीजेपी नेता राम माधव ने राम मंदिर के मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अध्यादेश का रास्ता हमेशा खुला है लेकिन अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 4 जनवरी दी है. हमें आशा है कि सुप्रीम कोर्ट इसे फास्ट ट्रैक वे पर लेगा और इसे जल्द खत्म करेगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम दूसरे विकल्पों को खोजेंगे.

कांग्रेस पर माधव ने कहा, 'राहुल कांग्रेस के नेता हैं, यह उन्हें निश्चय करना है कि उनका नेतृत्व, उनके लिए अच्छा है या नहीं. हम कांग्रेस के लिए उनके नेतृत्व पर कमेंट कैसे कर सकते हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि उन्होंने हाल के चुनावों में अपनी चुनावी सूक्ष्मता को आजमाया और जीत हासिल की.

उन्होंने कहा, 'अगर राहुल पीएम पद के विकल्प हैं क्योंकि उन्होंने हालही में विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है तो महागठबंधन करने की कोई जरूरत नहीं है. आज भी स्टालिन के सिवाय महागठबंधन के नेता का नाम निश्चित करने के लिए कोई तैयार नहीं है. पीएम बनने के लिए 6 लोग लाइन में हैं.'

माधव ने कहा, 'गठबंधन राजनीति आवास और समायोजन के लिए है और बीजेपी हर तरह से तैयार है. ये सच है कि कुशवाहा ने हमें छोड़ने का फैसला किया लेकिन हम नए गठबंधनों की ओर देख रहे हैं. हमारा विशेष ध्यान साउछ इंडिया और ईस्ट इंडिया पर है.'

माधव ने तीन तलाक के मुद्दे पर भी ध्यान दिया. उन्होंने कहा, 'इस मामले पर मोदी सरकार के द्वारा उठाए गए कदम ऐतिहासिक है. मुस्लिमों की बड़ी संख्या ने इस फैसले का स्वागत किया. मुस्लिम महिलाओं के लिए यह वरदान साबित हुआ. मुझे यकीन है कि इस पर सार्थक बहस होगी.

ये भी पढ़ें: ये सोशल मीडिया की जनता क्या जाने, क्यों भावुकता में 'बेरहम' हो जाते हैं कुमारस्‍वामी

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का समर्थन करने पर बीजेपी नेता ने दिव्यांग को डंडे से भगाया, मामला दर्ज

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi