बीजेपी महासचिव राम माधव ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को महबूबा ने जो भी कहा वह पूरी तरह झूठ और दुर्भाग्यपूर्ण है. दिल्ली में कोई उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश नहीं कर रहा है.
माधव ने कहा कि महबूबा अपनी पार्टी के आन्तरिक मसलों को खत्म करने की बजाय दिल्ली पर आरोप मढ़ रही हैं और आतंक के नाम पर धमकी दे रही हैं. बीजेपी किसी पार्टी को तोड़ने की कोशिश नहीं कर रही है.
महबूबा के सलाउद्दीन वाले बयान पर माधव ने कहा कि केंद्र सरकार और सुरक्षा बलों के पास इतनी ताकत है कि वह घाटी के सभी आतंकियों और उन लोगों को बेअसर कर सकते हैं जो महबूबा के बयान के बाद आतंकी बनने की राह में हैं.
As far as the threat over 'Salahuddin' is concerned, the Central govt & security forces have the power to neutralise all the terrorists who are in the valley & those might turn to terrorism due to Mehbooba ji: Ram Madhav, BJP National General Secretary pic.twitter.com/yugRAwtT7L
— ANI (@ANI) July 14, 2018
बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उनकी पीडीपी को तोड़ने की कोशिश की गई तो सलाहुद्दीन और यासीन मलिक पैदा होंगे. बता दें कि सलाहुद्दीन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सरगना है. जबकि यासीन मलिक अलगाववादी नेता है.
वहीं माधव ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'थरूर पाकिस्तान और हिंदू के बारे में सही ने नहीं जानते इसलिए वह हिंदू पाकिस्तान की बात कर रहे हैं. मोदी सरकार अगले 5 साल के लिए फिर सरकार में आएगी और भारत हमेशा भारत रहेगा और विकसित देश के रूप में हमें उस पर गर्व होगा. पाकिस्तान में चुनाव हैं देखते हैं वहां क्या होता है.'
Tharoor ji neither understands Pak nor Hindus properly. Therefore he's talking about 'Hindu Pakistan'. Modi ji's govt will be there for next 5 yrs too, India will stay India & a proud developed nation. There are elections in Pak, let's see what becomes of them: Ram Madhav, BJP pic.twitter.com/dKPVdAwTXP
— ANI (@ANI) July 14, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.