राज्यसभा में बुधवार को कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी पर पीएम मोदी के दिए गए रामायण वाले बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान पर गुरुवार को राज्यसभा में जबर्दस्त हंगामा किया और पीएम से इस बयान पर माफी की मांग की. राज्यसभा में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित भी करना पड़ा.
पीएम मोदी ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. पीएम के भाषण के वक्त संसद के दोनों ही सदनों में कांग्रेस के सांसदों ने जमकर नारेबाजी की. जब पीएम राज्यसभा में अपनी बात रख रहे थे तब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी जोर-जोर से हंस रही थीं. रेणुका की इस हंसी से पीएम के भाषण में रुकावट आ रही थी. जिस पर सभापति वेंकैया नायडु ने उन्हें टोका भी था. लेकिन रेणुका के हंसने पर मोदी ने सभापति से कहा- ‘आपसे विनती है कि उन्हें हंसने से ना रोकें. रामायण सीरियल के बाद आज पहली बार ऐसी हंसी सुन रहा हूं.’
पीएम की इस टिप्पणी पर राज्यसभा में हंसी के ठहाके गूंज उठे. उस शोर में रेणुका चौधरी की बात भी दब गई. किन उन्होंने सदन से बाहर निकल कर इसे पीएम का व्यक्तिगत हमला बताया. उन्होंने कहा, 'पीएम ने निजी हमला बोला है, वैसे भी आप उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं. मैं इसका उत्तर देकर उतना गिरना नहीं चाहती हूं. किसी महिला के खिलाफ इस तरह का बयान निंदनीय है.'
इधर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर की जिसमें रेणुका की हंसी की रामायण की पात्र शूर्पणखा से तुलना की गई है. इस पोस्ट पर रेणुका चौधरी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वो किरण रिजिजू के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगी. जिसके बाद विपक्ष की महिला सांसदों ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलकर किरन रिजिजू के शूर्पणखा वाले विडियो को लेकर विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.