live
S M L

राज्यसभा चुनावः क्रॉस वोटिंग पर SBSP ने विधायकों से मांगा स्पष्टीकरण

यूपी विधानसभा में एसबीएसपी के चार विधायक हैं और यह बीजेपी सरकार में सहयोगी पार्टी है

Updated On: Mar 24, 2018 05:10 PM IST

Bhasha

0
राज्यसभा चुनावः क्रॉस वोटिंग पर SBSP ने विधायकों से मांगा स्पष्टीकरण

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग किए जाने की खबरों के बाद अपने दो विधायकों से स्पष्टीकरण मांगा है.

राजभर ने कहा, 'मीडिया में अपने दो विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की खबरों के बाद मैनें पार्टी के विधायकों कैलाश नाथ सोनकर और त्रिवेणी राम को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है.'

उन्होंने कहा कि दोनों से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी जरूरी है ताकि पार्टी के लोगों पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसका सच सामने आ सके.

यूपी विधानसभा में एसबीएसपी के चार विधायक हैं और यह बीजेपी सरकार में सहयोगी पार्टी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ हाल में हुई बैठक के बाद उन्होंने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों का समर्थन करेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi