सोमवार को राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सभा के उपसभापति पद के चुनाव से संबंधित घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य सभा में 9 अगस्त को 11 बजे उपसभापति पद का चुनाव होगा.
उपराष्ट्रपति जो राज्य सभा के सभापति भी हैं ने सदस्यों से कहा कि आवेदक 8 अगस्त की दोपहर तक आवेदन फार्म जमा करा सकते हैं. दरअसल राज्य सभा के उपसभापति का पद जून महीने में पी जे कुरियन के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली है. कुरियन केरल से कांग्रेस के राज्य सभा सांसद थे.
Elections to the post of deputy chairman of Rajya Sabha to be held on August 9: Vice President and Rajya Sabha chairman M Venkaiah Naidu pic.twitter.com/EcKdJuxZhY
— ANI (@ANI) August 6, 2018
फिलहाल मौजूदा समीकरणों पर नजर डाली जाए तो अपर हाउस में केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी के पास पर्याप्त बहुमत नहीं है. इसलिए उसे उपसभापति के पद पर अपना सदस्य भेजने के लिए बीजेपी कई क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के सदस्यों से सहयोग मांग सकती है.
मालूम हो कि अभी तक कांग्रेस के उम्मीदवार ही राज्यसभा के उपसभापति बनते थे. सिर्फ एक बार ये पद विपक्षी दल के पास गया था. पिछले 41 सालों से कांग्रेस के पास डिप्टी स्पीकर का पद है और पिछले 66 सालों में से 58 सालों तक यह पद उसी के पास रहा है. लेकिन इस बार कांग्रेस के पास भी जरूरी समर्थन नहीं है. ऐसे में विपक्ष और सत्ताधारी दल दोनों ही इस पद पर अपना उम्मीदवार पहुंचाने की जद्दोजहद में लगे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.