live
S M L

राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को दिलाया भरोसा, 'NRC लिस्ट में पारदर्शिता रहेगी'

असम NRC पर ममता ने कहा था, लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. यह जारी रहा तो देश में खून की नदियां बहेंगी, देश में सिविल वॉर शुरू हो जाएगा

Updated On: Jul 31, 2018 10:08 PM IST

FP Staff

0
राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को दिलाया भरोसा, 'NRC लिस्ट में पारदर्शिता रहेगी'

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की. ममता बनर्जी असम नेशनल सिटिजन रजिस्टर (NRC) से नाखुश हैं. राजनाथ सिंह ने यह भरोसा दिलाया कि NRC असम के प्रावधान के मुताबिक पब्लिश किया गया था.

राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा, 'आज पश्चिम बंगाल की सीएम NRC जारी होने के मुद्दे पर मिली थीं. मैंने उनको कहा कि ड्राफ्ट NRC असम के प्रावधान के मुताबिक ही जारी किया गया है. 5 फरवरी 2005 को केंद्र, असम राज्य सरकार और ऑल असम स्टूडेंट यूनियन की त्रिपक्षीय बातचीत में यह फाइनल किया गया था.'

क्या कहना है ममता बनर्जी का?

दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाली ही नहीं अल्पसंख्यकों, हिंदुओं और बिहारियों को भी एनआरसी से बाहर रखा गया है. 40 लाख से ज्यादा लोग, जिन्होंने कल सत्ताधारी पार्टी के लिए वोट किया था आज उन्हें अपने ही देश में रिफ्यूजी बना दिया गया है. ममता ने कहा, 'वे लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. यह जारी रहा तो देश में खून की नदियां बहेंगी, देश में सिविल वॉर शुरू हो जाएगा.'

ममता बनर्जी ने NRC पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जिन 40 लाख लोगों के नाम एनआरसी से बाहर किए गए हैं वे नेहरू-लियाकत पैक्ट, इंदिरा पैक्ट के मुताबिक वे भारतीय नागरिक हैं. बिहार, तमिलनाडु और राजस्थान के कई लोगों के नाम वहां नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर बंगाली कहें कि वे बंगाल में नहीं रह सकते, अगर दक्षिण भारतीय कहें कि वे उत्तर भारतीयों को नहीं रहने दे सकते इस देश के हालात कैसे होंगे? अगर हम साथ रह रहे हैं तो यह देश हमारे लिए परिवार की तरह है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi