पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भारत रत्न को वापस लेने का प्रस्ताव पर खड़ा हुआ विवाद थमता नहीं दिख रहा है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया है, बीजेपी ने भी कभी उनसे भारत रत्न वापस लिए जाने की मांग नहीं उठाई. केजरीवाल को इस प्रकरण के लिए माफी मांगनी चाहिए. साथ ही सदन में कार्यवाही के दौरान पेश हुए प्रस्ताव के उस हिस्से को भी निकालने की मांग की गई है.
Ajay Maken, Congress: Rajiv Gandhi sacrificed his life for the country, not even BJP has ever demanded to take back Bharat Ratna from him. Kejriwal should apologise and this portion of the resolution should be expunged from the assembly’s proceedings. pic.twitter.com/l8W1RLWBYN
— ANI (@ANI) December 22, 2018
वहीं इसे लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बैकफुट पर है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मूल प्रस्ताव में राजीव गांधी का जिक्र नहीं है. विधायकों ने अपनी बात रखी थी. सोमनाथ भारती ने प्रस्ताव में कलम से राजीव गांधी का नाम लिखा था. सिसोदिया ने कहा कि प्रस्ताव में राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की बात नहीं है.
चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा के इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर आप के किसी भी नेता का इस्तीफा नहीं मांगा गया है. और न ही इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया है. उन्होंने पार्टी का रुख साफ करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री से भारत रत्न वापस लेने के पक्ष में नहीं हैं.
दरअसल पहले यह खबर आई थी कि पार्टी ने लांबा से उनका इस्तीफा मांग लिया है.
Manish Sisodia, Delhi Deputy Chief Minister on Alka Lamba: No resignation has been sought and from no one, all these are rumours pic.twitter.com/r2SCb4Bg8F
— ANI (@ANI) December 22, 2018
वहीं विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने लांबा के दावे को आधारहीन करार देते हुए कहा कि विधानसभा में पेश मूल प्रस्ताव में राजीव गांधी के नाम का जिक्र नहीं था और विधायक सोमनाथ भारती ने भावनों में बहकर हाथ से इसे लिखा था.
Ram Nivas Goel, Delhi Assembly Speaker: There was a proposal for discussion on 1984 riots case. The original resolution had no mention of Rajiv Gandhi ji, it was added by AAP MLA Jarnail Singh on his own in his speech, it is an emotional issue and ppl get swayed while speaking. pic.twitter.com/vUqtjlc8I3
— ANI (@ANI) December 22, 2018
शनिवार को आप विधायक जरनैल सिंह ने प्रस्ताव में पहले से राजीव गांधी का नाम लिखे होने की बात का खंडन किया. उन्होंने कहा कि मूल प्रस्ताव में राजीव गांधी का नाम नहीं था, मैंने उसमें उनका नाम जोड़ दिया था.
Jarnail Singh, AAP MLA: This (Bharat Ratna be taken back from Rajiv Gandhi) wasn’t a part of the original resolution, it was my feeling and I said it. Technically it wasn’t in the notice. pic.twitter.com/3KVYPKwNYZ
— ANI (@ANI) December 22, 2018
इससे पहले दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने इस विवाद में कूदते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने वीडियो ट्वीट कर कहा, साफ देखा जा सकता है विधानसभा में आप विधायक जरनैल सिंह प्रस्ताव पढ़ रहे हैं. इसके बाद स्पीकर गोयल के आदेश के बाद सभी सदस्य खड़े होते हैं और इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं.
कैसे हुआ दिल्ली विधानसभा में राजीव गांधी के खिलाफ प्रस्ताव पास
10 जनपथ से केजरीवाल को कैसे पड़ी डाँटक्यों बनाया गया अलका लांबा को बली का बकरा
AAP का पूरा सच - https://t.co/nbiV2PJRTr
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 21, 2018
दरअसल शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में 1984 सिख विरोधी दंगों पर चर्चा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया गया था. इस दौरान अलका लांबा ने स्पष्ट कहा कि प्रस्ताव में राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने की बात पहले से छपी थी.
AAP MLA Alka Lamba:Party has asked for my resignation.I'm ready to resign but Rajiv Gandhi has sacrificed a lot for country&I didn’t support the proposal in Assembly of taking back his Bharat Ratna. I've been asked to resign because I stood against the decision of the party pic.twitter.com/aYNf9DvLfV
— ANI (@ANI) December 21, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.