live
S M L

'बीजेपी खतरनाक पार्टी है' इस बयान पर अब रजनीकांत को देनी पड़ी सफाई

रजनीकांत ने अपना खुद का स्टैंड अभी तक साफ नहीं किया है कि वो किस तरफ हैं. न ही उन्होंने अभी तक अपनी पार्टी लॉन्च की है. ऐसे में उनके इस तरह के बयान लोगों को और भी उलझा रहे हैं

Updated On: Nov 13, 2018 05:23 PM IST

FP Staff

0
'बीजेपी खतरनाक पार्टी है' इस बयान पर अब रजनीकांत को देनी पड़ी सफाई

'अगर विपक्ष सोचता है कि बीजेपी खतरनाक पार्टी है, तो जरुर होगी' इस बयान के एक दिन बाद ही रजनीकांत को इस पर अपनी सफाई पेश करनी पड़ गई. बयान पर सफाई देते हुए रजनीकांत ने कहा कि विपक्ष के लिए बीजेपी खतरनाक है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी खतरनाक है या नहीं इसका फैसला जनता करेगी.

यह भी पढ़ें: 'अगर विपक्ष यह सोचता है कि बीजेपी एक खतरनाक पार्टी है, तो निश्चित रूप से यह होगा'

रजनीकांत ने कहा- 'कल मुझसे पूछा गया था कि विपक्षी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रही हैं. क्या बीजेपी खतरनाक पार्टी है. मैंने कहा अगर उन्हें ऐसा लगता है तो जरुर होगी. बीजेपी विपक्षी पार्टियों के लिए खतरनाक है. मैं इस पर अपनी कोई निजी राय नहीं देना चाहता हूं.' जब रजनीकांत को और विस्तार से बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने उल्टा सवाल किया- 'अगर दस लोग एक इंसान के खिलाफ एकजुट होते हैं, तो आखिर ज्यादा ताकतवर और मजबूत कौन है'

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रजनीकांत ने यह साफ नहीं किया उनका यह बयान पीएम मोदी के लिए है या फिर बीजेपी के लिए. लेकिन उनके बयान से साफ जाहिर है कि वो पीएम मोदी को सर्वशक्तिमान बता रहे थे. रजनी ने कहा- 'मैं अभी तक पूरी तरह से राजनीति में नहीं आया हूं और इस पर मैं अपनी निजी राय नहीं दे सकता.' हालांकि रजनी ने यह जरुर साफ किया कि उनकी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने का काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें: महागठबंधन और बीजेपी पर सस्पेंस से भरे हैं रजनीकांत के बयान, क्या है उनका स्टैंड?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi