'अगर विपक्ष सोचता है कि बीजेपी खतरनाक पार्टी है, तो जरुर होगी' इस बयान के एक दिन बाद ही रजनीकांत को इस पर अपनी सफाई पेश करनी पड़ गई. बयान पर सफाई देते हुए रजनीकांत ने कहा कि विपक्ष के लिए बीजेपी खतरनाक है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी खतरनाक है या नहीं इसका फैसला जनता करेगी.
यह भी पढ़ें: 'अगर विपक्ष यह सोचता है कि बीजेपी एक खतरनाक पार्टी है, तो निश्चित रूप से यह होगा'
रजनीकांत ने कहा- 'कल मुझसे पूछा गया था कि विपक्षी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रही हैं. क्या बीजेपी खतरनाक पार्टी है. मैंने कहा अगर उन्हें ऐसा लगता है तो जरुर होगी. बीजेपी विपक्षी पार्टियों के लिए खतरनाक है. मैं इस पर अपनी कोई निजी राय नहीं देना चाहता हूं.' जब रजनीकांत को और विस्तार से बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने उल्टा सवाल किया- 'अगर दस लोग एक इंसान के खिलाफ एकजुट होते हैं, तो आखिर ज्यादा ताकतवर और मजबूत कौन है'
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रजनीकांत ने यह साफ नहीं किया उनका यह बयान पीएम मोदी के लिए है या फिर बीजेपी के लिए. लेकिन उनके बयान से साफ जाहिर है कि वो पीएम मोदी को सर्वशक्तिमान बता रहे थे. रजनी ने कहा- 'मैं अभी तक पूरी तरह से राजनीति में नहीं आया हूं और इस पर मैं अपनी निजी राय नहीं दे सकता.' हालांकि रजनी ने यह जरुर साफ किया कि उनकी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने का काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: महागठबंधन और बीजेपी पर सस्पेंस से भरे हैं रजनीकांत के बयान, क्या है उनका स्टैंड?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.