साउथ के सुपरस्टार और राजनीतिज्ञ रजनीकांत पर एक बड़ा आरोप लगाया जा रहा है. न्यूज18 की खबर के अनुसार उनके संगठन रजनी मक्कल मंदरम ने राजनीतिक रणनीति के तहत गाजा तूफान में राहत कार्य के दौरान उनके नाम का फायदा उठाया. दरअसल राहत कार्य में उनके संगठन रजनी मक्कल मंदरम ने लोगों को जो फूड पैकेट्स बांटे उनके कवर पर रजनीकांत का स्टाम्प बना हुआ था.
गाजा तूफान की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम हो रही है
बीते शुक्रवार को रजनीकांत ने ट्वीट किया कि उनके संगठन आरएमएम के अधिकारियों को उन्होंने कहा कि गाजा तूफान में प्रभावित इलाकों के लोगों के राहत कार्य में पूरी मदद करें. हालांकि उनके इस स्टाम्प के बारे में उन्हें खबर है कि नहीं इस बात का पता नहीं चल पाया है. तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी तबाही मचाने के बाद गाजा तूफान की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम हो रही है. तीन दिन से बंद रामेश्वरम-धनुषकोडि रोड को आज सुबह खोल दिया गया.
अब तक इस तूफान में 13 लोगों की मौत हो चुकी है
हालांकि 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं और तेज बारिश के कारण हजारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं और संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा है. अब तक इस तूफान में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि गाजा तूफान में मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और उनसे कम घायल हुए लोगों को 25,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. सीएम ने लोगों से ऐसे हालात में न घबराने की अपील की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि हालात सामान्य हो जाएंगे और सरकार पूरा प्रयास कर रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.