राजस्थान में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार यानी आज सुबह 11.30 बजे से राजभवन में शुरू होगा. खबर है कि सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए बीते शनिवार को ही प्रोटोकॉल ड्यूटी में 8 आरएएस अधिकारी लगा दिए थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की राहुल गांधी के साथ देर रात तक चली बैठक के बाद राजस्थान के करीब 23 नामों को लेकर लगभग सहमति बन गई है. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में चौंकाने वाले नाम भी आ सकते हैं.
माना जा रहा है कि सोमवार को राजभवन में करीब 23 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. राज्यपाल कल्याण सिंह नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. इनमें युवा और अनुभवी दोनों तरह के चेहरे शामिल होंगे. मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले विधायकों में बी डी कल्ला, रघु शर्मा, शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, परसादी लाल मीणा, विश्वेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश चंद्र मीणा, भंवर लाल मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, उदय लाल अंजाना, सालेह मोहम्मद, और गोविंद सिंह डोटासरा शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि पार्टी ने सभी विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए सूचित कर दिया है. मंत्रिमंडल में शपथ लेने वालो में ममता भूपेश, अर्जुन सिंह बामनिया, भंवर सिंह भाटी, सुखराम विश्नोई, अशोक चांदना, टीकाराम जोली, भजनलाल जाटव, राजेन्द्र सिंह यादव, और आरएलडी के सुभाष गर्ग शामिल हैं. राजस्थान के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल 30 मंत्री हो सकते हैं. शेष अन्य मंत्रियों के पद को बाद में भरा जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 24, 2018
प्रताप सिंह खाचरियावास और उदय लाल अंजाना ने ली मंत्री पद की शपथ.
रमेशचंद मीणा, सालेह मोहम्मद, गोविंद सिंह डोटासरा और ममता भूपेश ने ली मंत्री पद की शपथ.
डॉ. रघु शर्मा, हरीश चौधरी, लालचंद कटारिया और विश्वेन्द्र सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.
बी.डी कल्ला ने मंत्री पद की शपथ ली. परसादीलाल मीणा और प्रमोद जैन ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
शांतिकुमार धारीवाल ने मंत्री पद की शपथ ली. भंवरलाल मेघवाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार का विस्तार. 13 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्री शपथ ले रहे हैं.