मंगलवार से शुरू होने वाले, नवगठित 15वीं विधानसभा के सत्र के लिए, आठ बार विधायक रहे और पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में गृहमंत्री रहे गुलाब चंद कटारिया को प्रोटेम स्पीकर भी बनाया गया है. उन्हें सोमवार को राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जाएगी.
1993 के बाद लगातार विधानसभा के सदस्य बने हुए हैं कटारिया
74 वर्षीय कटारिया 1977 में पहली बार विधायक चुने गए थे. उसके बाद 1980 में और 1993 के बाद लगातार विधानसभा के सदस्य बने हुए है. शनिवार को प्रोटेम स्पीकर चुने गए कटारिया चुनाव के बाद 15वीं विधानसभा की मंगलवार को पहली बैठक का संचालन करेंगे.
विधायक दल की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह सहित केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और राजस्थान के प्रभारी प्रकाश जावडे़कर, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशूं त्रिवेदी और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी मौजूद थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
बीजेपी विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में यह घोषणा की गई कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजेंद्र राठौड़ उप नेता होंगे. बैठक में कटारिया को बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में चुनने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रस्ताव पेश किया. पार्टी विधायकों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और कटारिया को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना. वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे.