live
S M L

राजस्थानः नोटबंदी में जमा कराए नोटों की जानकारी दे विभाग

बिजली वितरण कंपनी जयपुर डिस्कॉम ने देश की सुरक्षा एवं अखण्डता को खतरा बताते हुए ये सूचना देने से इनकार कर दिया था

Updated On: Dec 25, 2017 05:02 PM IST

Bhasha

0
राजस्थानः नोटबंदी में जमा कराए नोटों की जानकारी दे विभाग

नोटबंदी के दौरान बैंक में जमा करवाए गए 500 और 1000 रुपए के नोट की जानकारी देनी होगी. राजस्थान सूचना आयोग ने एक फैसले में जयपुर डिस्कॉम, दौसा को फटकार लगाते हुए ये आदेश दिया है.

सूचना आयुक्त आशुतोष शर्मा ने बांदीकुई निवासी हेमचंद सैनी की दूसरी अपील पर ये निर्देश दिया है. बिजली वितरण कंपनी जयपुर डिस्कॉम ने देश की सुरक्षा एवं अखण्डता को खतरा बताते हुए ये सूचना देने से इनकार कर दिया था.

सूचना आयोग ने तर्क को विवेकहीन और आपत्तिजनक मानते हुए इसे ठुकरा दिया. बिजली कम्पनी के इंजीनियर को आदेश दिया कि 21 दिन में पूरी जानकारी मुहैया कराई जाए.

सूचना आयोग ने अपने फैसले में बिजली कम्पनी के अधिकारियों को फटकार कर चेतावनी भी दी है कि सूचना आवेदनों का गंभीरता और संवेदनशीलता से निपटारा करें.

नोटबंदी के दौरान बिजली कंपनी ने की थी हेराफेरी 

सैनी ने बिजली कम्पनी से आठ से दस नवम्बर 2016 को नोटबंदी के दौरान बांदीकुई कार्यालय से बैंक में जमा हुए 500 व 1000 रुपए के पुराने नोटों की जमा पर्चियां, पासबुक की प्रति, जमा करवाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का नाम आदि सूचना मांगी थी.

बिजली कंपनी ने सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 8 (1) (क, ध, छ) के तहत सैनी को सूचना देने से इनकार कर दिया था.

गौरतलब है कि नोटबंदी के दौरान दौसा क्षेत्र में बिजली कम्पनी के कर्मचारियों व बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से गलत तरीके से पुराने नोट बदलने के कई मामले सामने आए थे जिनकी केंद्रीय एजेंसियां जांच भी कर रही हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi