live
S M L

राजस्थान: वसुंधरा राजे, सचिन पायलट और अशोक गहलोत अपनी सीट जीते, जानिए 5 बड़ी बातें

राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राज झालरापाटन सीट से अपना चुनाव जीत गई हैं

Updated On: Dec 11, 2018 03:20 PM IST

FP Staff

0
राजस्थान: वसुंधरा राजे, सचिन पायलट और अशोक गहलोत अपनी सीट जीते, जानिए 5 बड़ी बातें

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. कांग्रेस को 116 सीट पर बढ़त मिली है वहीं बीजेपी 103 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है.

चुनाव आयोग के ताजा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस ने 101 सीटों पर और बीजेपी ने 72 पर अपनी बढ़त बना रखी है. इस बीच कई सीटों के नतीजे भी सामने आ गए हैं. - एबीपी न्यूज के मुताबिक राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राज झालरापाटन सीट से अपना चुनाव जीत गई हैं.

- सरदारपुरा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत चुनाव जीत गए हैं. टोंक सीट से राहुल गांधी के करीबी सचिन पायलट चुनाव में विजयी हुए हैं.

- अंता सीट पर वसुंधरा सरकार में कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी की हार हो गई है. उन्हें कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने हराया है.

- बीजेपी राज्यसभा सांसद संजय ककाडे ने कहा है कि मुझे पता था कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हम हार रहे हैं लेकिन मध्य प्रदेश के नतीजे चौंकाने वाले हैं. मुझे लगता है कि हम 2014 के मोदी के विकास के वादे को भूल गए हैं. राम मंदिर, मूर्ति और नाम बदलना हमारे लिए फोकस में आ गया है.

- समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा है कि बीजेपी की गलत नीतियों ने देश को बर्बाद कर दिया है और ये नतीजे उसी के परिणाम हैं. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्थिति स्पष्ट होने के बाद इसपर बात की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Results: शिवराज के घर पर अहम बैठक, सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू

ये भी पढ़ें: राजस्थान: अगर कांग्रेस जीती तो सचिन पायलट और अशोक गहलोत में से कौन बनेगा सीएम?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi