live
S M L

राजस्थान चुनाव: 20 साल बाद हुआ ऐसा कि BJP में एक भी मुस्लिम MLA नहीं

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सात मुस्लिम प्रत्याशियों को जीत मिली है जबकि बीजेपी के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार युनुस खान हार गए हैं

Updated On: Dec 12, 2018 03:57 PM IST

Bhasha

0
राजस्थान चुनाव: 20 साल बाद हुआ ऐसा कि BJP में एक भी मुस्लिम MLA नहीं

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सात मुस्लिम प्रत्याशियों को जीत मिली है जबकि बीजेपी के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार युनुस खान हार गए हैं. लगभग दो दशक बाद बीजेपी के विधायक दल में कोई मुस्लिम चेहरा नहीं होगा.

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 195 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की समग्र सूची में 15 मुस्लिम नाम शामिल किए थे. इनमें से करीब आधे, सात लोग विधायक बने हैं. नव-निर्वाचित मुस्लिम विधायकों में किशनपोल से अमीन कागजी, आदर्शनगर से रफीक खान, कामां से जाहिदा खान, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, पोकरण से शाले मोहम्मद, शिव से अमीन खान और फतेहपुर से हाकम अली खान का नाम शामिल है.

रोचक है कि कागजी, जाहिदा, अबरार, शाले मोहम्मद व अमीन खान ने 2013 का चुनाव भी लड़ा था. हालांकि तब वे बीजेपी की लहर में बह गए थे और जीत नहीं पाए थे. 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का कोई भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं जीता था. राज्य की 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ है, जबकि रामगढ़ सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है.

जहां तक बीजेपी का सवाल है तो उसने इस बार अपने 200 उम्मीदवारों में सिर्फ एक मुस्लिम चेहरा युनुस खान का शामिल किया. डीडवाना से विधायक व वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री रहे युनुस खान को पार्टी ने बिलकुल अंतिम समय में टोंक से प्रत्याशी बनाया था. सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट से हुआ और वह मुस्लिम बहुल इस सीट पर 54,179 मतों से हार गए. इस तरह से बीजेपी के 73 नए विधायकों में एक भी मुस्लिम चेहरा नहीं है.

पार्टी ने 2013 में चार मुस्लिम चेहरे उतारे थे जिनमें से युनुस खान व हबीबुर्रहमान (नागौर) जीते थे. पार्टी ने इस बार हबीबुर्रहमान को मौका नहीं दिया तो वह कांग्रेस में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें नागौर से अपना टिकट दे दिया. रहमान वहां दूसरे स्थान पर रहे. इन चुनाव में एक और मुस्लिम विधायक बसपा के वाजिब अली हैं। वाजिब ने नगर सीट पर सपा के प्रत्याशी को 25,467 मतों से हराया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi