राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य के मतदाताओं से अपील की है कि वो प्रदेश में हर 5 साल में दूसरी पार्टी की सरकार बनाने की परिपाटी (परंपरा) को रोक लगाएं.
वसुंधरा शनिवार को राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत करते हुए कांकरोली में अपनी पहली जनसभा को संबोधित कर रहीं थी. उन्होंने कहा कि इतिहास रचने में समय लगता है यह आसानी से नहीं होता और यह तभी होगा जब 'हर 5 साल में सरकार बदलने की यहां जो परंपरा है उसे बदली जाए. हमें इसे बदलने की कोशिश करनी है.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पार्टी की सरकार आने पर पुरानी सरकार की सारी योजनाएं ठप पड़ जाती हैं.
मेवाड़ की पवित्र धारा से #राजस्थान_गौरव_यात्रा का शुभारम्भ करते हुए @BJP4India अध्यक्ष @AmitShah जी, प्रदेशाध्यक्ष श्री @MPMadanLalSaini जी व @BJP4Rajasthan के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत की। विकास के पथ पर हम ऐसे ही बढ़ते चलें... फिर एक बार - आओ, साथ चलें! pic.twitter.com/gA1xO7gLKM
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 4, 2018
बता दें कि बीते कुछ दशकों से राजस्थान में हर विधानसभा चुनाव में दूसरी पार्टी की सरकार आती रही है.
'बीते 5 साल में विकास की नींव रखी है उसपर भव्य इमारत बनाना है'
वसुंधरा ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में विकास की आंधी लाना चाहती है और उसे देश में सिरमौर बनाना चाहती है. इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'सरकार ने बीते 5 साल में जो विकास की नींव रखी है उस पर भव्य इमारत बनाना चाहती हैं.'
उन्होंने इस अवसर पर अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि उनकी सरकार ने केवल योजनाएं ही नहीं बनाईं बल्कि जमीनी स्तर पर उनके कार्यान्वयन पर भी जोर दिया.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी हटाओ की बात करने वालों ने विकास के लिए कुछ नहीं किया.
उन्होंने भाषण में केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं का जिक्र किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की. सभा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने भी संबोधित किया. शाह ने इससे पहले यात्रा रथ (विशेष बस) को औपचारिक रूप से रवाना किया.
वसुंधरा इस यात्रा के दौरान 40 दिन तक प्रदेश की 165 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी और जनसभाएं करेंगी. इससे पहले भी उन्होंने दो बड़ी यात्राओं की शुरुआत यहीं से की थी .
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.