राजस्थान की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली अजमेर संसदीय उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. वह बीजेपी प्रत्याशी राम स्वरूप लांबा से लगभग 32 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. अजमेर सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है. अब तक छह लोकसभा चुनावों में यहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है. लेकिन इस बार रघु शर्मा बीजेपी को शिकस्त देते नजर आ रहे हैं.
शर्मा केकड़ी के पूर्व विधायक रहे हैं. वह अजमेर जिले के सावर गांव के निवासी हैं. उन्होंने अपना सियासी सफर छात्र संघ चुनाव से शुरू किया था. राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्ष 1982-83 में एलएलबी किया. वर्ष 1986-87 में राजस्थान यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. यहीं से ही उन्होंने डाक्टरेट की. वे पूर्व में जयपुर लोकसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ चुके हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और वहां के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी से उनका अच्छा तालमेल बताया जाता है. इस समय प्रदेश कांग्रेस में उपाध्यक्ष हैं. राजस्थान विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक भी रह चुके हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने वर्ष 2014 में अजमेर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे. इस उप चुनाव में उन्होंने रघु शर्मा पर दांव खेला है. इस सीट पर 23 उम्मीदवार मैदान में हैं.
(साभार न्यूज18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.