live
S M L

राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी, कांग्रेस उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

राजस्थान की दो लोकसभा सीटों, एक विधानसभा सीट के उपचुनावों के लिए बीजेपी, कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

Updated On: Jan 10, 2018 08:57 PM IST

Bhasha

0
राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी, कांग्रेस उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

राजस्थान की दो लोकसभा सीटों, एक विधानसभा सीट के उपचुनावों के लिए बीजेपी, कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.

अजमेर और अलवर लोकसभा सीटों और मांडलगढ विधानसभा सीट के उपचुनावों के लिए बुधवार को बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.

इन सीटों पर 29 जनवरी को होने वाले उपचुनावों के लिए बुधवार नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था.

अलवर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और राजे मंत्रिमंडल में श्रम मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं अजमेर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के पुत्र और बीजेपी उम्मीदवार रामस्वरूप लांबा और कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व कांग्रेस विधायक रघु शर्मा ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.

अलवर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी डा कर्ण सिंह यादव ने पिछली आठ जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी शक्ति सिंह हाडा ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने अपना नामांकन पत्र मंगलवार को दाखिल कर दिया था.

नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों के साथ पहुंचे थे.

अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामस्वरूप लांबा पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के पुत्र हैं. सांवरलाल जाट का पिछले साल दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था. कांग्रेस उम्मीदवार रघु शर्मा कांग्रेस के पूर्व विधायक है.

नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 15 जनवरी है.

पिछले साल अजमेर के बीजेपी सांसद सांवर लाल जाट, अलवर से बीजेपी सांसद चांदनाथ और मांडलगढ सीट से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi