कोटा की धानमंडी में स्थित एक होटल की तीन मंजिला इमारत शनिवार को सुबह भरभराकर गिर गई. इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई.
Rajasthan: Building collapses in Kota's Dhan Mandi. Many people feared trapped in the debris. Teams of NDRF and SDRF have reached the spot.
— ANI (@ANI) April 14, 2018
सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया. मलबे से अब तक दो लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है. दोनों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है.
#SpotVisuals: Building collapses in Kota's Dhan Mandi. Many people feared trapped in the debris. Teams of NDRF and SDRF have reached the spot. #Rajasthan pic.twitter.com/7EGwzEVHYz
— ANI (@ANI) April 14, 2018
आसपास की इमारतें खाली करवा ली गई है. कोटा रेंज आईजी भी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे को देखते हुए चिकित्सकों की टीम भी हादसा स्थल पर पहुंची गई है. वहीं अस्पताल में भी अलर्ट कर दिया गया है.
लोगों के साथ कई वाहनों के मलबे में दबे होने की आशंका
हादसा सुबह करीब 11.15 बजे हुआ. तीन मंजिला यह होटल कोटा निवासी अनवर का बताया जा रहा है. होटल की यह बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी थी. बिल्डिंग में बीयर बार चलता था. मलबे में कितने लोग दबे हैं इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन घायलों के मुताबिक अभी भी मलबे में तीन चार लोग और दबे हैं. इनमें होटल का मैनेजर गोपाल रॉय भी मलबे में दबा हुआ है. मौके पर जेसीबी के जरिए मलबे को हटाने कार्य किया जा रहा है.
मलबे के बड़े हिस्सों को काटने में गैस कैटर की की सहायता ली जा रही है. हादसे की सूचना पर जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इमारत अचानक ताश के पत्तों की तरह ढह गई. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.
मलबे को हटाने के लिए कई जेसीबी लगाई गई है. एसडीआरएफ, पुलिस और अन्य बचाव दल संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन कर मलबे को हटाने में जुटे हैं. इमारत ढहने से उसके आसपास खड़े कई वाहन भी मलबे में दब गए.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.