live
S M L

राजस्थान: बीजेपी ने सात पंचायत समिति और एक जिला परिषद की सीट पर जीत दर्ज की

28 दिसंबर को राज्य में सभी सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए मतदान हुआ था

Updated On: Dec 30, 2018 06:32 PM IST

Bhasha

0
राजस्थान: बीजेपी ने सात पंचायत समिति और एक जिला परिषद की सीट पर जीत दर्ज की

राजस्थान में 13 पंचायत समिति सदस्यों और एक जिला परिषद सीट पर उपचुनावों में बीजेपी ने सात पंचायत समिति और एक जिला परिषद की सीट पर जीत दर्ज की है.

राज्य चुनाव आयोग की ओर से रविवार को घोषित 13 पंचायत समिति सदस्यों और एक जिला परिषद के उपचुनाव के परिणामों में सात पंचायत समिति पर बीजेपी, पांच पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.

28 दिसंबर को राज्य में सभी सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए मतदान हुआ था. 13 पंचायत समिति में से बीजेपी के तीन उम्मीदवारों और एक कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने निर्विरोध जीत दर्ज की है.

आयोग ने राज्य के अलवर की एक जिला परिषद, और भीलवाड़ा, चूरू, दौसा, धौलपुर, कोटा, नागौर, पाली और सीकर पंचायत समिति के उपचुनाव के लिये इस माह के पूर्व में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी.

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के कारण पंचायती राज संस्थानों में 27 अक्टूबर को होने वाले मतदान को आगे बढा दिया गया था. पंचायत समिति के सदस्यों और जिला परिषद के चुनाव के लिए इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi