पिछले ढाई महीने से राजस्थान में खाली पड़े बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर आखिरकार नियुक्ति हो गई है. राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इस मौके पर मदन लाल सैनी ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वह निभाएंगे और चुनाव में 180 का लक्ष्य पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम निश्चित ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीतेंगे.
Rajya Sabha MP Madan Lal Saini appointed as Rajasthan BJP Chief. (file pic) pic.twitter.com/TfSbOll5EC
— ANI (@ANI) June 29, 2018
बता दें कि मदनलाल सैनी बीजेपी के विधायक समेत अनुशासन समिति के सदस्य भी रह चुके हैं और उन्हें शेखावटी में बीजेपी को खड़ा करने वाले नेताओं में गिना जाता है. वह भाजपा किसान मोर्चा के भी प्रदेश अध्यक्ष हैं.
दो महीने पहले मदनलाल राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध जीते थे. मदनलाल के अलावा बीजेपी के दो और उम्मीदवार भी निर्विरोध जीते थे, इन नेताओं में भूपेंद्र यादव और किरोड़ी लाल मीणा थे.
मदनलाल सैनी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी ने माली समाज के मतदाताओं की नाराजगी दूर करने की कोशिश की है और साथ ही इस समाज का कांग्रेस की तरफ झुकाव कम करने की कोशिश की है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत की वजह से यह समाज काफी समय से कांग्रेस को वोट देता रहा है.
आखिर राजस्थान बीजेपी के लिए इतना खास क्यों हैं मदनलाल
राजस्थान में मदन लाल सैनी का राजनीतिक इतिहास काफी मजबूत रहा है. उनका अध्यक्ष बनने से साफ है कि बीजेपी ओबीसी कार्ड खेल रही है. सैनी झुंझुनूं के गुढ़ा विधानसभा से विधायक रहे हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं. सैनी ने राजनीति की शुरुआत उसी समय से कर दी थी जब जनसंघ का दबदबा था. वर्तमान में वह बीजेपी की अनुशासन समिति काम देख रहे हैं.
पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व गजेन्द्र सिंह शेखावत को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहता था लेकिन वसुंधरा राजे नहीं चाहती थीं कि ऐसा हो. इसी वजह से अध्यक्ष पद पिछले ढाई महीने से खाली पड़ा था. हालांकि शेखावत ने मदनलाल को ट्विटर पर प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई दी है.
संगठन निष्ठ ,अनुभवी एवं निस्पृह कार्यकर्ता ,सांसद श्रद्धेय मदनलाल सैनी जी को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नामित किए जाने का हार्दिक स्वागत,आदरणीय मदनलाल जी को हार्दिक बधाई.आइए राजस्थान भाजपा परिवार के हम सभी कार्यकर्ता पार्टी की सरकार २०१८ में पुनः बनाने के लिए जुट जाएँ pic.twitter.com/CbdRAciRaA
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 29, 2018
शशि थरूर यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पुलवामा हमले से जुड़ी अपनी कोताही से ध्यान भटकाना चाहती है
1989 में सूरज बड़जात्या ने फिल्म- मैंने प्यार किया बनाई. इसी फिल्म ने सुपरस्टार सलमान खान को भी नया जन्म दिया
पुलवामा टेरर अटैक में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए बॉलीवुड के कई सितारे सामने आए हैं
वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं
दिल्ली के वेस्ट टू वंडर पार्क के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पुलवामा घटना के बाद ऐसा मूड अभी भी नहीं है कि कोई भी उत्साह के साथ किसी भी कार्यक्रम में भाग ले सकता है