राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे मतदाताओं को अपनी तरफ करने के लिए पार्टियां ज्यादा से ज्यादा उनके बीच रहने की कोशिश कर रही हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान में एक के बाद कई रैलियां करने वाले हैं. चुनावी मौसम में आज के दिन को 'सुपर सैटरडे' कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता सत्येन्द्रसिंह राघव ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष गांधी शनिवार सुबह उदयपुर में युवाओं के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वह भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और हनुमानगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि गांधी के साथ इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे और प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट भी रहेंगे.
राजस्थान के लोगों से मिलने आ रहा हूँ| आज उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं हनुमानगढ़ में जनसभाएं होगें। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के कुशल नेताओं और बहादुर कार्यकर्ताओं से भी मिलने को उत्सुक हूँ| फ़ेसबुक के मेरे साथियों से Facebook LIVE के माध्यम से सम्पर्क में रहूँगा| pic.twitter.com/VM9e0i3zbI
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2018
राहुल गांधी ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा कि राजस्थान के लोगों से मिलने आ रहा हूं. आज उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और हनुमानगढ़ में जनसभाएं होंगी. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के कुशल नेताओं और बहादुर कार्यकर्ताओं से भी मिलने को उत्सुक हूं. फेसबुक के मेरे साथियों से Facebook LIVE के माध्यम से सम्पर्क में रहूंगा.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah जी आज राजस्थान के फलौदी (11 बजे), बालोतरा (12:30) और बायतु (02 बजे) में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और इसके पश्चात बाड़मेर में एक रोड शो (3:15 बजे) करेंगे। pic.twitter.com/CGPN0ynxof
— Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) December 1, 2018
दूसरी तरफ, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी राजस्थान में रैलियां करने वाले हैं. अमित शाह आज कुल 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और एक रोड शो में हिस्सा लेंगे. अमित शाह राजस्थान के फलौदी, बालोतरा, बायतु में रैली करेंगे. इसके बाद वे बाड़मेर में एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 5 तारीख को प्रचार थम जाएगा और 7 दिसंबर को राज्य की 200 सीटों के लिए मतदान होगा. 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ ही राजस्थान के नतीजे आएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.