live
S M L

राजस्थान चुनाव 2018: राहुल गांधी, अमित शाह की आज 3-3 चुनावी रैलियां

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 5 तारीख को प्रचार थम जाएगा और 7 दिसंबर को राज्य की 200 सीटों के लिए मतदान होगा

Updated On: Dec 01, 2018 11:20 AM IST

FP Staff

0
राजस्थान चुनाव 2018: राहुल गांधी, अमित शाह की आज 3-3 चुनावी रैलियां

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे मतदाताओं को अपनी तरफ करने के लिए पार्टियां ज्यादा से ज्यादा उनके बीच रहने की कोशिश कर रही हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान में एक के बाद कई रैलियां करने वाले हैं. चुनावी मौसम में आज के दिन को 'सुपर सैटरडे' कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता सत्येन्द्रसिंह राघव ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष गांधी शनिवार सुबह उदयपुर में युवाओं के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वह भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और हनुमानगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि गांधी के साथ इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे और प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट भी रहेंगे.

राहुल गांधी ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा कि राजस्थान के लोगों से मिलने आ रहा हूं. आज उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और हनुमानगढ़ में जनसभाएं होंगी. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के कुशल नेताओं और बहादुर कार्यकर्ताओं से भी मिलने को उत्सुक हूं. फेसबुक के मेरे साथियों से Facebook LIVE के माध्यम से सम्पर्क में रहूंगा.

दूसरी तरफ, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी राजस्थान में रैलियां करने वाले हैं. अमित शाह आज कुल 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और एक रोड शो में हिस्सा लेंगे. अमित शाह राजस्थान के फलौदी, बालोतरा, बायतु में रैली करेंगे. इसके बाद वे बाड़मेर में एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 5 तारीख को प्रचार थम जाएगा और 7 दिसंबर को राज्य की 200 सीटों के लिए मतदान होगा. 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ ही राजस्थान के नतीजे आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi