live
S M L

सीएम योगी के बयान पर हंगामा, बोले- दलित और आदिवासी हैं राम भक्त हनुमान

सीएम ने यह भी कहा कि इस चुनाव में रामभक्त बीजेपी को वोट दें और रावण भक्त कांग्रेस को वोट दें

Updated On: Nov 28, 2018 02:26 PM IST

FP Staff

0
सीएम योगी के बयान पर हंगामा, बोले- दलित और आदिवासी हैं राम भक्त हनुमान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी रणनीति में राम भक्त हनुमान को भी शामिल कर लिया है. उन्होंने बुधवार को राजस्थान के अलवर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हनुमान जी दलित आदिवासी, वनवासी और वंचित थे.

न्यूज18 के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में रामभक्त बीजेपी को वोट दें और रावण भक्त कांग्रेस को वोट दें. वहीं भरतपुर में योगी ने कहा कि बीजेपी ही औरंगजेब जैसे लोगों से रक्षा कर सकती है इसलिए राम राज्य लाने के लिए बीजेपी के उम्मीदवार को जिताएं.

यह पहली बार नहीं है जब सीएम योगी ने भगवान हनुमान का नाम लेकर वोट मांगे हों. इसी महीने की शुरुआत में उन्होंने छत्तीसगढ़ में दावा किया था कि हनुमान दलित थे.

उन्होंने कहा था कि हनुमान सबसे बड़े आदिवासी हैं, वनवासी हैं. जब भगवान राम वनवास पर थे तब उन्होंने स्थानीय आदिवासियों को राक्षसों के आतंक से मुक्ति दिलाई थी. जिस तरह राम ने यह काम त्रेतायुग में किया था, उसी तरह बीजेपी राज्य में रामराज लाने की कोशिश कर रही है.

सीएम योगी ने यह भी कहा कि हनुमान ने पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक सबको जोड़ने का काम किया. उन्होंने चौपाइयों के जरिए वोटरों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए भी कहा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi