राजस्थान के अलवर में एलजेडी नेता शरद यादव ने सीएम वसुंधरा राजे पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गई हैं. बहुत मोटी हो गई हैं, पहले पतली थीं.'
उन्होंने कहा, 'वह हमारे मध्य प्रदेश की बेटी हैं लेकिन महलों में रहने वाली राजे, किसानों की पीड़ा नहीं समझतीं.' उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में सरकार शाम को 7 बजे के बाद काम नहीं करती.
शरद यादव ने यह बातें भारत यादव के समर्थन में हो रही जनसभा में कहीं. इस दौरान कांग्रेस नेता पीएल पुनिया भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. लेकिन, इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव की चर्चा खूब हो रही है.
छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश और मिजोरम में चुनाव पहले ही हो चुका है. पांचों राज्यों में एक ही दिन 11 दिसंबर को मतगणना हो रही है. लेकिन, इस बार का चुनाव नेताओं की बयानबाजी और एक-दूसरे पर हमले के लिए लंबे वक्त तक याद किया जाएगा.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड सौदे को लेकर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर जोरदार हमला किया था. मोदी ने कहा था कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिए को भारत लेकर आए हैं. अब पता नहीं कि वो सोनिया गांधी और उनकी सरकार को लेकर क्या क्या राज खोलेगा.
#WATCH Sharad Yadav on Vasundhra Raje in Alwar, Rajasthan: Vasundhra ko aaram do, bahut thak gayi hain, bahut moti ho gayi hain, pehle patli thi. Humare Madhya Pradesh ki beti hai. pic.twitter.com/8R5lEpuSg0
— ANI (@ANI) December 6, 2018
ये भी पढ़ें: राजस्थान चुनाव 2018: क्या तीनों संभावित मुख्यमंत्री अपनी सीटें जीत पाएंगे?
ये भी पढ़ें: राजस्थान चुनाव: त्रिकोणीय संघर्ष के बीच क्या तारानगर में कमल खिला पाएंगे राकेश जांगिड़?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.