पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी जोशी को उनके विवादित बयान को लेकर नाथद्वारा रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस भेजा है. 21 नवंबर को प्रधानमंत्री सहित कुछ बीजेपी नेताओं की जाति पर दिए गए बयान को लेकर भेजे गए इस नोटिस का जवाब जोशी को रविवार, 11 बजे से पहले देना है.
Nathdwara Returning Officer sends notice to CP Joshi, seeking reply by 11pm tomorrow on his controversial remarks on a community made on 21 November. The Congress leader is contesting election from Nathdwara constituency #RajasthanElections2018
— ANI (@ANI) November 24, 2018
सीपी जोशी नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. उनके बयान के बाद स्थानीय बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. उनका कहना था कि जोशी जातिगत वैमनस्य फैला रहे हैं. माना जा रहा है कि उसी शिकायत के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने जोशी को नोटिस भेजा है. हालांकि जोशी ने अपने बयान पर शुक्रवार को ही खेद जता दिया था.
क्या है पूरा मामला
21 नवंबर को राजस्थान के राजसमंद जिले की नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेताओं और प्रधानमंत्री की जाति को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'उमा भारती जी की जाति मालूम है किसी को? ऋतम्भरा की जाति मालूम है किसी को क्या? इस देश में धर्म के बारे में कोई जानता है तो वो विद्वान/पंडित/ब्राह्मण जानते हैं. अजीब देश हो गया. इस देश में उमा भारती लोधी समाज की हैं, वह हिंदू धर्म की बात कर रही हैं. साध्वी जी किस धर्म की हैं? वह हिंदू धर्म की बात कर रही हैं. नरेंद्र मोदी जी किसी धर्म के हैं, हिंदू धर्म की बात कर रहे हैं. 50 साल में इनकी अक्ल बाहर निकल गई.'
उनके इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नाराजगी जताई थी और जोशी से खेद प्रकट करने के लिए कहा था. राहुल ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'सीपी जोशी जी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है. पार्टी के नेता ऐसा कोई बयान न दें जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दुख पहुंचे.राहुल ने लिखा, कांग्रेस के सिद्धांतों, कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए जोशी जी को जरूर गलती का अहसास होगा. उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए.'
राहुल के कहने पर सीपी जोशी ने किया था खेद प्रकट
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट के बाद सीपी जोशी ने अपने बयान पर खेद प्रकट किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस के सिद्धांतों एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेरे कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.