live
S M L

राजस्थान: करौली से विधायक लखन सिंह को चुना बीएसपी विधायक दल का नेता

जीत के साथ ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी

Updated On: Dec 13, 2018 10:10 PM IST

FP Staff

0
राजस्थान: करौली से विधायक लखन सिंह को चुना बीएसपी विधायक दल का नेता

राजस्थान में करौली से विधायक लखन सिंह को बीएसपी विधायक दल का नेता चुना गया है. बीएसपी को राजस्थान में छह सीटें मिली थीं. जीत के साथ ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी.

बीएसपी ने राजस्थान में 2013 के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां 4.0 फीसदी वोट के साथ उसे 6 सीटें हासिल हुई हैं, जबकि पिछले चुनाव में 3.37 फीसदी मत के साथ उसे महज सिर्फ 3 सीटें मिली थीं. हालांकि वो 2008 के अपने सबसे अच्छे प्रदर्शन को नहीं दोहरा सकी है. तब उसके खाते में 7.60 फीसदी वोट के साथ 6 सीटें आई थीं. पार्टी महासचिव राम अचल राजभर का कहना है कि कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की इसलिए उसे हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिला.

जीतने वाले उम्मीदवारों में राजस्थान की करौली सीट से लखन सिंह, नदबाई से जोगिंदर सिंह अवाना, नगर से वाजिब अली, उदयपुर वटी से राजेंद्र सिंह गोधा, तिजारा से संदीप कुमार और किशनगढ़बास से दीप चंद हैं. अपनी जीत के बाद दीप चंद ने इलाके में विजय जुलूस निकाला और जनता से सारे वादे पूरा करने का भी वादा किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi