राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर टिकट बंटवारे और घोषणा पत्र जारी करने में सुस्ती का आरोप लगाया था. बीजेपी इन्हें कांग्रेस से पहले जारी करने में कामयाब रही थी. लेकिन बीजेपी घोषणा पत्र जारी होने के 2 बाद ही सही अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
हालांकि, बीजेपी के वादों को कांग्रेस ने लोक-लुभावनी कोशिश और जुमलेबाजी करार दिया था. लेकिन लोगों को लुभाने में कांग्रेस ने भी कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी है. मोटे तौर पर देखने से दोनों घोषणा पत्र कमोबेश एक जैसे ही नजर आते हैं. अधिकतर वादे ऐसे हैं जिन्हे बीजेपी पहले ही अपने संकल्प पत्र में शामिल कर चुकी है. कांग्रेस ने भी संकल्प शब्द पर खास जोर दिया है. अपने जन घोषणा पत्र पर लिखा है- एक ही संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प.
ये भी पढ़ें: अमित शाह का तंज- भारत के नक्शे में कांग्रेस को दूरबीन से देखने की जरूरत
अरुण जेटली ने अपने घोषणा पत्र को राजस्थान के विकास का रोडमैप बताया था. अब अशोक गहलोत ने कहा है कि 5 साल का रोडमैप तो उनका घोषणा पत्र है. अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे सरकार ने तो राजनीतिक दुश्मनी निकालने के लिए उनकी शुरू की गई उन योजनाओं को भी बंद या सीमित कर दिया, जो वास्तव में लोक कल्याण के लिए थी.
क्या है कांग्रेस के घोषणा पत्र में?
कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में शुरुआत किसानों से की है. कहा गया है कि सत्ता में आने के 10 दिन में किसानों को कर्ज़ माफ़ कर दिया जाएगा. वृद्ध किसानों को पेंशन का वादा किया गया है. खेती-किसानी के अलावा पशुपालन और मत्यस्य पालन जैसे कामों को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड बनाने का ऐलान भी किया गया है.
पिछले 5 साल में गाय इस देश में बहुत बड़ा मुद्दा बन चुकी है. गाय को लेकर बीजेपी पर ताने कसती रही कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी गाय को घोषणा पत्र में जगह दी है. आरोप लगाया गया है कि बीजेपी ने गौशालाओं को कम अनुदान दिया जिसे हम उसे बढ़ा देंगे.
खैर, दूसरी घोषणाओं पर नजर डालते हैं. महिलाओं के लिए भी इसमें बहुत कुछ है. लड़कियों की ताउम्र शिक्षा को फ्री कर देने का वादा है. कौशल विकास के लिए महिला आईटीआई खोली जाएंगी. महिला सुरक्षा पर भी बातें की गई हैं. यौन शोषण की शिकार महिलाओं के पुनर्वास के प्रयास और महिलाओं के खिलाफ अपराधों की तय समयसीमा में जांच जैसे वादे हैं.
युवा बेरोजगारों के लिए बीजेपी ने 5 हजार का भत्ता देने का वादा किया था. अब कांग्रेस ने 1500 रुपए कम यानी साढ़े 3 हजार रुपए के भत्ते की घोषणा की है. इसी तरह सेना भर्ती से पहले ट्रेनिंग देने और तहसील स्तर पर स्टेडियम बनाने का वादा किया गया है. राजे सरकार ने करीब 20 हजार स्कूलों को मर्ज कर दिया था. अब कांग्रेस ने इनकी समीक्षा करने की बात कही है.
पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के अलावा पेंशन योजना और रियायती दरों पर प्लॉट देने की योजना का भी वादा है जिसे राजे सरकार ने बंद कर दिया था. इसके अलावा, गुर्जर आरक्षण पर संकल्प जताने और कई सारे कल्याण बोर्ड बनाने का वादा है. बीजेपी ने भी कई सारे बोर्डों का वादा किया था. बीजेपी से मिलते-जुलते वादों पर सचिन पायलट का कहना है कि बीजेपी ने उनकी योजनाएं चुरा ली. वैसे, सबसे खास और अलग बात ये है कि घोषणा पत्र पर कितना अमल हुआ, इसकी जांच के लिए अलग से कमेटी बनेगी.
मुफ्त की घोषणाएं कितनी ठीक हैं?
लोकतंत्र में एक वोट की कीमत अनमोल है. इस एक वोट की खातिर ही इतनी लोक-लुभावनी घोषणाएं की जाती हैं. लेकिन कई बार ये अतिशयोक्तिपूर्ण भी लगता है. सत्ता सुख भोगने के लिए राजनेता ऐसे-ऐसे वादे करते हैं, जो या तो पूरे नहीं होते या फिर उन्हे पूरा करने के लिए राज्य पर बहुत बड़े राजकोषीय घाटे का बोझ डाल दिया जाता है. क्या ये उन टैक्स पेयर्स के साथ धोखा नहीं है जो ईमानदारी से कर चुकाते हैं. इस उम्मीद में कि उनका चुकाया कर देश के विकास में काम आ रहा है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान चुनाव 2018: BJP प्रत्याशी ने कहा- मैं 'सेवक' हूं, 'पायलट' नहीं
लेकिन होता क्या है कि टैक्स पेयर्स का रुपया सत्ता बचाने या हासिल करने के लिए की गई मुफ्त घोषणाओं को पूरा करने में ज्यादा खर्च होता दिखता है. सरकारों को इनसे बचना चाहिए. कहीं न कहीं मुफ्त की घोषणाएं समाज में कुंठा और गैर-ईमानदारी का कारण भी बन सकती हैं. आखिर जब ईमानदारी से कर्ज़ चुकाने वाला शख्स देखेगा कि उसके पड़ोसी का कर्ज़ बिना चुकाए ही माफ हो गया तो अगली बार वो ही क्यों ईमानदारी दिखाएगा ?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.