live
S M L

राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे अशोक गहलोत, पायलट को डिप्टी सीएम पद

सचिन पायलट ने चुटकी लेते हुए कहा 'मेरा और अशोक जी का जादू पूरी तरह चल गया है. हम अब सरकार बना रहे हैं.'

Updated On: Dec 14, 2018 04:58 PM IST

FP Staff

0
राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे अशोक गहलोत, पायलट को डिप्टी सीएम पद

राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे. वहीं राज्य के डिप्टी सीएम के लिए सचिन पायलट का नाम आगे किया है.

इस दौरान सचिन पायलट ने कहा 'मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विधायक दल का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि अशोक गहलोत जी को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने के लिए.'

सचिन पायलट ने चुटकी लेते हुए कहा 'मेरा और अशोक जी का जादू पूरी तरह चल गया है. हम अब सरकार बना रहे हैं.'

अशोक गहलोत ने बोलते हुए कहा 'मैं कांग्रेस अध्यक्ष और नवनिर्वाचित विधायकों का इस फैसले के लिए आभारी हूं कि मुझे एक बार और राजस्थान के लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा. जिन मुद्दों को लेकर हम चले थे उनकी भावना के अनुरूप हम राजस्थान के अंदर सुशासन देंगे '

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा '5 साल तक राजस्थान में लोगों ने तकलीफें भोगी हैं. वसुंधरा जी 5 साल तक किसी से मिली नहीं, न तो जनता से न ही अपने विधायकों से; इसलिए लोगों में गुस्सा था और वो निकलकर बाहर आया.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi