कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान में बीजेपी की ओर से जारी 131 उम्मीदवारों की सूची को कमजोर करार दिया और कहा कि अमित शाह अब राज्य में ‘मिशन-180’ की बात क्यों नहीं कर रहे हैं. गहलोत ने उम्मीद जताई कि राजस्थान के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी कर दी जाएगी.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मिशन-180 की बात करने वाले अमित शाह अब चुप क्यों हैं? दरअसल, बीजेपी की सूची में कोई दम नहीं है. इससे मिशन-180 की हकीकत बेनकाब हो गई है. इनके दावों की धज्जियां उड़ गई हैं.'
कांग्रेस के संगठन महासचिव ने कहा, 'बीजेपी राजस्थान में बेनकाब हो गई है. राज्य सरकार की नाकामियां घर-घर तक पहुंच गई हैं. लोगों को पता चल गया है कि इस सरकार में क्या हो रहा है.'
कांग्रेस उम्मीदवारों की प्रस्तावित सूची पर गहलोत ने कहा, 'उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी कर दी जाएगी. हमारी कोशिश है कि महिलाओं और युवाओं को ज्यादा मौका मिले.'
बीजेपी ने जारी कर दी है पहली लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 131 कैंडिडेट्स को टिकट दिया गया है. जहां इस लिस्ट में 25 नए चेहरों को जगह मिली है. वहीं इस लिस्ट में भरपूर वंशवाद और परिवारवाद भी सामने आया है. यहां तक कि इस लिस्ट में दिवंगत नेताओं की संतानों को भी टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में एक फैक्टर ये भी सामने आया है कि पार्टी ने जिताऊ उम्मीदवार चुनने के चक्कर में उम्र की सीमा भी नजरअंदाज कर दी है.
( भाषा से इनपुट के साथ.)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.