live
S M L

Rajasthan Assembly Election: BSP कैंडीडेट के निधन के बाद अलवर की वोटिंग रद्द, EC देगा नई तारीख

अलवर जिले के रामगढ़ में बीएसपी के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया, जिसके बाद अब चुनाव बाद में होगा

Updated On: Nov 29, 2018 02:00 PM IST

FP Staff

0
Rajasthan Assembly Election: BSP कैंडीडेट के निधन के बाद अलवर की वोटिंग रद्द, EC देगा नई तारीख

राजस्थान चुनावों की वोटिंग में महज सात दिन बचे हैं. लेकिन इस बीच अलवर जिले के रामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. चुनाव आयोग ने यहां होने वाले चुनावों को रद्द कर दिया है. जल्द ही यहां वोटिंग के लिए नई तारीख का ऐलान किया जाएगा.

अलवर के जिला अधीक्षक प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अलवर जिले के चुनाव को रद्द कर दिया गया है और चुनाव आयोग नई तारीखों पर विचार कर रहा है. आयोग की तरफ से पार्टियों को नामांकन भरने की सात दिन की मोहलत दी जाएगी. इसके बाद चुनावी तारीख घोषित होगी.

राजपुरोहित ने बताया कि द रिप्रेंजेटेशन ऑफ द पीपुल एक्ट, 1951 की धारा 52 के तहत ये प्रावधान है कि अगर किसी राष्ट्रीय मान्यता वाली पार्टी के कैंडीडेट का नॉमिनेशन भरने के बाद निधन हो जाता है, तो रिटर्निंग ऑफिसर चुनाव रद्द कर सकता है.

बता दें कि बीएसपी उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह की गुरुवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई. उनके निधन की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस पर पूरी रिपोर्ट मंगवाई है.

राजस्थान में सात दिसंबर को 200 सीटों पर चुनाव होना है. वोटिंग के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi