live
S M L

राजस्थान चुनाव 2018: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की आठवीं सूची

इस आठवीं सूची के साथ ही पार्टी ने अब तक कुल 82 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं

Updated On: Nov 07, 2018 11:06 PM IST

FP Staff

0
राजस्थान चुनाव 2018: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की आठवीं सूची

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की आठवीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने 20 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. पार्टी ने किसान नेता रामपाल जाट को टोंक से टिकट दिया है. इस आठवीं सूची के साथ ही पार्टी ने अब तक कुल 82 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं.

पार्टी ने गंगापुर सिटी से मुकेश चंद, डीडवाना से हाकिम खान, रानीवाड़ा से अमृत राजपुरोहित, हिंडौन से रोशन लाल, आहोर से दिनेश कुमार जैन, लोहावट से नाथूराम चौधरी, किशनगढ़ से उमराव चौधरी, श्रीगंगानगर से अमित करगवाल, सांचौर से सवाई सिंह चौहान, मावली से पृथा डांगी, खींवसर से जैताराम डूडी, शाहपुरा से रामेश्वर प्रसाद सैनी, हनुमानगढ़ से सुरेंद्र पाल बेनीवाल, फतेहपुर से तैयब अली खान, रायसिंहनगर से सुच्चासिंह, सवाई माधोपुर से सतीश जैन, अलवर से अजय पूनिया, मालपुरा से गिरिराज सिंह खंगारोत, जैतारण से ओमप्रकाश बेनीवाल को उम्मीदवार घोषित किया है.

आम आदमी पार्टी के राज्य समन्वयक देवेंद्र शास्त्री ने यह जानकारी दी है. उन्होंने इसी के साथ बताया कि राज्य में बाकी उम्मीदवारों के भी नाम जल्द ही जारी किए जाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi