बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान के राजसमंद में हुई रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल हमसे 4 साल का हिसाब मांगते हैं लेकिन जनता उनसे चार पीढ़ियों का हिसाब मांग रही है.
शाह ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा, 'राहुल बाबा अगर आप गिन सकते हो तो गिन लो, मैं इटैलियन भाषा नहीं जानता लेकिन हमने आपको बताया कि जनता को क्या दिया है. मोदी सरकार ने राजस्थान की जनता को 116 योजनाएं दी हैं, इसके बावजूद कांग्रेस पूछती है कि बीजेपी ने क्या दिया.'
बता दें कि शाह ने राजमसंद से सीएम वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा को शनिवार को रवाना किया. सीएम राजे और शाह ने चारभुजानाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की. इसके बाद दोनों नेता कांकरोली गए. यह यात्रा 58 दिनों तक चलेगी, जिसमें 18 दिनों की छुट्टी रहेगी. राज्य की कुल 200 विधानसभाओं में से 165 विधानसभाओं में यह यात्रा होकर गुजरेगी.
Rahul baba humse chaar saal ka kya hisaab maangte ho? Desh ki janta aapse se chaar peedhi ka hisaab maang rahi hai. : BJP President Amit Shah addressing a public rally in Rajsamand, #Rajasthan pic.twitter.com/oUiIQjxIzq
— ANI (@ANI) August 4, 2018
Rahul baba if you know counting then count, I don't know Italian else I would have told you in Italian how much we have given to public. Modi Govt. has brought 116 schemes for Rajasthan populace and still Congress asks what has BJP done?: BJP President Amit Shah in Rajsamand pic.twitter.com/fxjJ3xou2w
— ANI (@ANI) August 4, 2018
हालांकि विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पाकिस्तान में बिना किसी बाधा के काम कर रही थी.
गुरुवार को हुए पुलवामा हमले से पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.
सिद्धू को शो से निकालने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चल पड़ा था जिसके बाद सोनी टीवी ने ये निर्णय ले लिया
स्टार बल्लेबाजों की नाकामी के साए में निचलेक्रम के बल्लेबाज परिणामों को रोचक बनाने अहम भूमिका निभा रहे हैं, यह एक्स्ट्रा कलाकारों का एक फिल्म को हिट करवाने में अहम भूमिका अदा करने जैसा है
पुलवामा हमले में शहीद हुए इस जवान के कोई बच्चा नहीं है जिस वजह से कोई जॉब करने वाला नहीं है