live
S M L

राज ठाकरे का दावा, 'दाऊद भारत लौटने को सरकार के संपर्क में'

ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीजेपी 1993 के बॉम्बे बम धमाकों के इस आरोपी की वापसी को पार्टी के जीत के रूप में दिखाएगी

Updated On: Sep 21, 2017 04:00 PM IST

FP Staff

0
राज ठाकरे का दावा, 'दाऊद भारत लौटने को सरकार के संपर्क में'

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अध्यक्ष राज ठाकरे ने फेसबुक पर सनसनीखेज शुरुआत करते हुए दावा किया है कि दाऊद इब्राहिम भारत लौटने के लिए केंद्र से बातचीत कर रहा है.

ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीजेपी 1993 के बॉम्बे बम धमाकों के इस आरोपी की वापसी को पार्टी के जीत के रूप में दिखाएगी.

माना जाता है कि सीरीयल धमाके के आरोपी दाऊद के कराची में छिपा हुआ है, जहां से वे तीन महादेशों में एक दर्जन से अधिक देशों में फैले अपना ग्लोबल क्राइम सिंडिकेट चलाता है.

raj thackeray

बीजेपी पर खूब लगाए आरोप

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शुरुआत के साथ ही ठाकरे ने ये दावा किया. उन्होंने बीजेपी पर और भी आरोप लगाए, जिसमें कहा गया कि ईवीएम में धांधली हुई थी और चुनावों में खड़ा होने का कोई मतलब नहीं था 'जब हर वोट कमल (बीजेपी के चिन्ह) पर जाता है'.

मराठी में अपनी पहली पोस्ट में ठाकरे ने अपने फॉलोअर्स को बताया कि उनकी फेसबुक पर शुरुआत जनता के साथ जुड़ने का एक प्रयास है. अपने पदार्पण के कुछ ही घंटों के भीतर ठाकरे के प्रोफाइल में 4.39 लाख लाईक्स हो गए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi