कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में उनकी चुप्पी अस्वीकार्य है. भारत उनके बोलने का इंतजार कर रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक दिन पहले ही कठुआ और उन्नाव की बलात्कार की घटनाओं के विरोध में देर रात को इंडिया गेट तक मार्च निकाला था. उन्होंने तब कहा था कि प्रधानमंत्री को ‘बेटी बचाओ’ के नारे पर कुछ करके दिखाना होगा.
शुक्रवार को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि बलात्कार और हत्या के आरोपियों को सरकार क्यों बचा रही है. उन्होंने कहा, ‘श्रीमान प्रधानमंत्री जी, आपकी चुप्पी अस्वीकार्य है.’
राहुल ने हैशटैग ‘स्पीकअप’ का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ‘1. महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ती हिंसा के बारे में आप क्या सोचते हैं ?’ ‘2. बलात्कार और हत्याओं के आरोपियों को सरकार क्यों बचाती है ?’ ‘भारत इंतजार कर रहा है.’
Mr Prime Minister, your silence is unacceptable.
1. What do YOU think about the growing violence against women & children?2. Why are accused rapists and murderers protected by the state?
India is waiting.#SpeakUp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 13, 2018
गुरूवार की रात को निकाला था कैंडल मार्च
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदर्शन में उनका साथ देने वाले हजारों पुरुषों और महिलाओं का शुक्रिया अदा किया.
Thousands of men and women stood up to be counted in the battle for justice and to protest the rising acts of violence against girls and women.
I thank each and every one of you for your support. It shall not be in vain. pic.twitter.com/IWMtQSXV4m— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 13, 2018
गुरूवार की रात राहुल के प्रदर्शन के दौरान उनकी बहन प्रियंका, बहनोई राबर्ट वाड्रा और अन्य कई लोगों ने भाग लिया था. इसमें कुछ लोगों ने केंद्र और उत्तर प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर में भाजपा सरकारों के खिलाफ मोमबत्ती और प्लेकार्ड लेकर मार्च निकाला.
जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक अल्पसंख्यक समुदाय की आठ साल की बच्ची 10 जनवरी को अपने घर के पास से लापता हो गयी थी. एक सप्ताह के बाद उसका शव उसी इलाके में मिला था.
घटना की जांच के लिए गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दो विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) और एक हैड कांस्टेबल समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इन पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ के आरोप थे.
उन्नाव में सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक किशोरी के साथ बलात्कार का आरोप लगा है. विधायक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.