कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त हो चुकी है. पहली बार इस बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी बतौर पार्टी अध्यक्ष बैठक की. बैठक के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी की पूरी झूठ पर आधारित है. उनका पूरा ढांचा ही झूठ का है.
The whole architecture of BJP is about lies, the whole structure is about lies: Congress President Rahul Gandhi after CWC meet in Delhi pic.twitter.com/4pd73bSTxL
— ANI (@ANI) December 22, 2017
कांग्रेस कार्यकारणी के बैठक के बाद उन्होंने गुजरात मॉडल पर भी निशाना साधा. राहुल ने कहा कि यदि आप गुजरात के मोदी मॉडल को देखेंगे तो यह पूरा झूठ है. जब हम गुजरात गए तब लोगों ने कहा कि यहां कोई मॉडल नहीं है. लोगों ने कहा कि जो हो रहा है वह बस संसाधनों का दोहन हो रहा है.
राहुल ने 2जी पर आए कोर्ट के फैसले पर कहा कि सबको इसके बारे में पता है. सच्चाई सबके सामने आ चुकी है. राहुल ने कहा कि आप 2जी की बात करते हैं, आप मोदी मॉडल देखिए, सबके खाते में 15 लाख रुपए डालने के वादे को देखिए, नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स को देखिए. सब कुछ एक झूठ है.
बैठक में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी और मोतीलाल वोरा भी पहुंचे थे. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि शायद सोनिया इस बैठक में हिस्सा लेने नहीं आएंगी.
Delhi: Rahul Gandhi arrives for his first CWC meeting as Congress President, Sonia Gandhi and Motilal Vora also reach AICC for Congress Working Committee Meet pic.twitter.com/r6uKazDYen
— ANI (@ANI) December 22, 2017
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में कुछ सदस्यों ने पार्टी में अनुशासन के मुद्दे के साथ-साथ मणिशंकर अय्यर और कपिल सिब्बल के बयान का भी मुद्दा उठाया. हालांकि इस पर राहुल गांधी ने कुछ जवाब नहीं दिया. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनंमोहन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि वो देश में सांप्रदायिकता का महौल बनाएंगे.
राहुल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलें और यात्रा करें. उन्होने कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए जो करना होगा वो करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वो पार्टी में फैसले लेने की प्रक्रिया को बढ़ाएंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पार्टी ऑफिस पहुंच गए हैं. इस बैठक में सोनिया गांधी भी मौजूद हैं. 17 साल बाद ऐसा मौका है जब सोनिया बतौर पूर्व अध्यक्ष बैठक में हिस्सा लेने पहुंची हैं.
Delhi: Former Prime Minister Dr.Manmohan Singh reaches AICC for Congress Working Committee meeting, pic.twitter.com/ZyolRgSbio
— ANI (@ANI) December 22, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.