live
S M L

कार्यकर्ताओं से मिलने 23 दिसंबर को राहुल जाएंगे अहमदाबाद

राहुल गांधी 23 दिसंबर को नवनिर्वाचित कांग्रेसी विधायकों, अन्य कांग्रेसी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे

Updated On: Dec 20, 2017 04:54 PM IST

FP Staff

0
कार्यकर्ताओं से मिलने 23 दिसंबर को राहुल जाएंगे अहमदाबाद

हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष बने राहुल गांधी लगता है गुजरात की हार से निराश नहीं हैं. राहुल गांधी गुजरात चुनाव के परिणाम पर कई बार यह कह चुके हैं कि भले ही वो चुनाव नहीं जीत सके लेकिन कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है. राहुल गांधी ने इस बार गुजरात चुनाव में जमकर प्रचार किया और कांग्रेस की सीटों में इस बार इजाफा भी हुआ.

राहुल गांधी के लिए गुजरात चुनाव नतीजों को कई समीक्षकों ने उत्साहजनक भी बताया है. राहुल गांधी भी इन नतीजों के बाद गुजरात में अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह बढ़ाने के लिए फिर से गुजरात जा रहे हैं. राहुल गांधी 23 दिसंबर को नवनिर्वाचित कांग्रेसी विधायकों, अन्य कांग्रेसी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

राहुल गांधी लगता है 2019 की तैयारी में अभी से जुट गए हैं. इससे पहले राहुल गांधी पर यह हमेशा आरोप लगता रहा है कि चुनाव हो जाने के बाद उस राज्य के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भूल जाते हैं. राहुल गांधी के अहमदाबाद जाने इस फैसले के बाद लगता है कि वे पूरी शिद्दत से पीएम मोदी को 2019 में टक्कर देना चाहते हैं

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi