कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आगरा के एक किसान को 19,000 किलो आलू बेचने पर महज 490 रुपए का मुनाफा होने संबंधी खबर को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर पीएम मोदी इस तरह की किसानों की पीड़ा पर बात करेंगे या नहीं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगरा के एक किसान से जुड़ी खबर फेसबुक पर शेयर करते हुए कहा, 'आगरा के किसान प्रदीप शर्मा जी को 6 महीने की मेहनत से उगाए 19,000 किलो आलू बेचकर सिर्फ 490 रुपए मिले.' उन्होंने कहा, 'मोदीजी आज आगरा में हैं. क्या आपको लगता है कि मोदी जी प्रदीप शर्मा जैसे आलू किसानों की पीड़ा के बारे में बात करेंगे? या आज भी मौसम वही रहेगा- जुमले, तेरे जुमले, झूठे तेरे जुमले.'
राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की है, उसके मुताबिक आगरा के किसान प्रदीप शर्मा ने छह महीने की कड़ी मेहनत के बाद अपने खेतों में 19,000 किलोग्राम आलू उगाया, लेकिन पूरी फसल का सिर्फ 490 रुपए मुनाफा हुआ. इस पर अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए उन्होंने यह मुनाफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम मनी ऑर्डर भेज दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.