live
S M L

राहुल ने किया जयंत सिन्हा के हार्वर्ड एल्युमनी स्टेट्स वापस लेने की मांग का समर्थन

जयंत सिन्हा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं और उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से 1992 में अपनी पढ़ाई पूरी की है

Updated On: Jul 10, 2018 06:08 PM IST

FP Staff

0
राहुल ने किया जयंत सिन्हा के हार्वर्ड एल्युमनी स्टेट्स वापस लेने की मांग का समर्थन

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर उस पीटिशन  का समर्थन किया है, जिसमें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष से जयंत सिन्हा के एल्युमनी स्टेट्स (पूर्व छात्र की पदवी) वापस लेने की मांग की गई है. www.change.org पर यह पीटिशन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक अन्य पूर्व छात्र प्रतीक कंवल ने शुरू की है.

राहुल गांधी ने इस पीटिशन कहा के लिंक को ट्वीट करते हुए लिखा है कि अगर आपको उच्च शिक्षित सांसद और एक केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा एक निर्दोष व्यक्ति के मॉब लिंचिंग के दोषियों को माला पहनाना और उनका सम्मान करना व्यथित कर रहा है तो इस लिंक पर क्लिक करें और इस पीटिशन का समर्थन करें.

प्रतीक कंवल ने अपने पीटिशन में लिखा है कि मॉब लिंचिंग के दोषियों को माला पहनाने की घटना से पूरा देश सदमे में है और इससे हमारी संस्था की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. मैं देश का जिम्मेदार नागरिक होने और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का एल्युमनी होने के नाते इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अपील करता हूं कि वो जयंत सिन्हा के एल्युमनी स्टेट्स को वापस लें.

जयंत सिन्हा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं और उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से 1992 में अपनी पढ़ाई पूरी की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi