live
S M L

CM उम्मीदवारों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ले रहा हूं राय, जल्द होगा फैसला: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने तीन राज्यों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्रियों के चुनाव के मद्देनजर अपने आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया

Updated On: Dec 13, 2018 12:31 PM IST

FP Staff

0
CM उम्मीदवारों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ले रहा हूं राय, जल्द होगा फैसला: राहुल गांधी

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवारों में चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं की राय ले रही है और नामों की जल्द ही घोषणा की जाएगी.

राहुल गांधी ने तीन राज्यों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्रियों के चुनाव के मद्देनजर अपने आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘आप जल्द ही मुख्यमंत्रियों को देखेंगे. हम विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्यों की राय ले रहे हैं.’

इस बीच, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठक के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर अंतिम फैसला गांधी को लेना है.

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ को शीर्ष दावेदार माना जा रहा है जबकि राजस्थान में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं. हालांकि प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख सचिन पायलट ने भी अपनी दावेदारी छोड़ी नहीं है.

राहुल गांधी कर रहे हैं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट शामिल हैं जबकि मध्य प्रदेश में पार्टी के सांसद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दावेदार हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष फिलहाल  मध्य प्रदेश के लिए पार्टी पर्यवेक्षक ए के एंटनी और राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक के सी वेणुगोपाल से मुलाकात कर रहे हैं.  इसके बाद वे संभावित उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे।

पर्यवेक्षकों ने जयपुर और भोपाल में बुधवार को पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों से चर्चा की. वे रहाुल गांधी को इस बारे में जानकारी देंगे कि विधायक किसे अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.

इससे पहले पिछले 24 घंटे में रहाुल गांधी की ओर से एक ऑडियो संदेश तीनों राज्यों में 7.3 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं को भेजा गया जिसमें उनसे मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी राय पूछी गई.

ऑडियो संदेश में उन्हें तीन मुख्य राज्यों में विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए नेताओं को बधाई देते हुए सुना गया.

उन्होंने कहा, ‘अब मैं आपसे एक अहम सवाल पूछना चाहता हूं : किसे मुख्यमंत्री बनना चाहिए? कृपया एक नाम बताए. आप जो नाम बताएंगे उसके बारे में केवल मुझे ही पता होगा. पार्टी में किसी को भी यह पता नहीं चलेगा.’

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी गुरुवार शाम तक तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों का ऐलान कर सकते हैं.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi