कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान डील को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. लोकसभा में शून्यकाल में शुरू होने वाली बहस में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने एचएएल को लेकर बयान दिया. जिस पर राहुल गांधी ने कहा है कि एचएएल पर रक्षामंत्री ने लोकसभा में झूठ बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रक्षामंत्री ने पूरी कहानी सुनाई लेकिन जवाब नहीं दिया.
Rahul Gandhi: Today Nirmala Sitharaman lied in parliament.I'm again requesting the Defence minister and PM Modi to answer "did Air Force and Defence ministry senior officers object to your interference in Rafael deal?" Please answer in a "Yes or No." pic.twitter.com/PErmdSmRZr
— ANI (@ANI) January 7, 2019
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री डर की वजह से मेरे सामने नहीं आते. मोदी जी मुझसे 15 मिनट बहस कर लें. देश के चौकीदार लोकसभा में नहीं आ सकते. सरकार ने राफेल का करार क्यों बदला? मैं पूछना चाहता हूं सिर्फ 36 राफेल का सौदा क्यों हुआ? एचएएल को सिर्फ 26,750 करोड़ का ठेका दिया गया. रक्षा मंत्री ने पहले कहा एचएएल को एक लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं और आज वो कह रही हैं कि एचएएल को 26,570.80 करोड़ रुपए दिए गए हैं. निर्मला जी ने लोकसभा में झूठ बोला है.
Congress President Rahul Gandhi: Defence Minister had earlier said that Rs 1 lakh crore were given to HAL, we challenged that ,and today she said that Rs 26,570.80 crore were given to HAL, Nirmala Sitharaman Ji lied in the Parliament. pic.twitter.com/ZBWKv5A5IA
— ANI (@ANI) January 7, 2019
वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 2014 से 2018 के दौरान 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और 73 हजार करोड़ रुपए के अनुबंध पाइपलाइन में हैं, इसलिए लोकसभा में दिए उनके बयान पर संदेह खड़े करना गलत और गुमराह करने वाली बात है. लोकसभा में शून्यकाल शुरू होने पर अपने वक्तव्य में निर्मला ने कहा कि उनके बयान की पुष्टि खुद एचएएल की ओर से की गई है.
Defence Minister in Lok Sabha: I have received confirmation from HAL that contracts during 2014-18 worth Rs 26,570.80 crore have already been signed with HAL. Orders worth Rs 73,000 Cr approx are in the pipeline pic.twitter.com/UeWFQ2Gc37
— ANI (@ANI) January 7, 2019
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि एचएएल के पास सैलरी देने के पैसे नहीं है, ये बात चौंकाने वाली लगती है. अनिल अंबानी के पास अब राफेल है. अब उन्हें कॉन्ट्रैक्ट डिलिवर करने के लिए एचएएल के शानदार टैलेंट की जरूरत है. बिना सैलरी के एचएएल के बेस्ट इंजिनियर्स और साइंटिस्ट्स को मजबूरन एए के वेंचर के लिए काम करना होगा.
That HAL doesn’t have enough cash to pay salaries, isn’t surprising.
Anil Ambani has Rafale. He now needs HAL’s brilliant talent pool to deliver on his contracts.Without salaries, HAL’s best engineers & scientists will be forced to move to AA’s venture.#SaveHAL https://t.co/IaqgS3pyJ7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 7, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.