पंजाब के दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ही सीएम होंगे.
अमृतसर के पास मजीठा विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली के संबोधन में ये घोषणा की.
राहुल ने कहा कि राज्य का नेतृत्व केवल एक पंजाबी नेता ही कर सकता है.
राहुल ने कहा 'आपके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार यहां (मंच पर) बैठे हुए हैं. अमरिंदर हमारे नेता हैं, जो अगली सरकार का नेतृत्व करेंगे'.
उन्होंने यह भी कहा कि 'यदि उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में आती है तो नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ेगी और जीत हासिल करेगी. उनकी सरकार नशीले पदार्थो के खिलाफ ऐसे सख्त कानून बनाएगी कि इसका कारोबार करने वाले इस बारे में सोचकर भी कांप जाएंगे'.अमरिंदर जी पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे। जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल।
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 27, 2017
राहुल ने अपने भाषण में विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.Drugs की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी, और जीत के दिखायेगी
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 27, 2017
राहुल ने केजरीवाल को बिना स्टैंड वाला शख्स बताया. उन्होंने कहा केजरीवाल दिल्ली जाते है तो दिल्ली वालों के हो जाते है और पंजाब में आते है तो उनके. एसवाईएल मुद्दे पर केजरीवाल दिल्ली में कुछ, हरियाणा में कुछ और पंजाब में कुछ और कहते हैं.
एक व्यक्ति चाहता है वो दिल्ली का भी CM बने और पंजाब का भी!
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 27, 2017
राहुल गांधी ने इस दौरान अकाली दल पर भी कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा अकाली दल कारोबारियों की पार्टी है. हर कारोबार में अकालियों को शेयर है. प्रत्येक कारोबारी को अपने कारोबार में अकालियों को शेयर देना पड़ रहा है. जिससे पंजाब में कोई कारोबार नहीं करना चाहता.दिल्ली में AAP की सरकार है।आप दिल्ली के लोगों से जाकर पूछिए, अपने आप को आम आदमी की सरकार कहने वालों ने सिर्फ नारे दिए।
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 27, 2017
रैली में राहुल के साथ मंच पर कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे.
पंजाब के 117 विधानसभा सीटों के लिए चार फरवरी को चुनाव होना है. यहां कांग्रेस का मुकाबला सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन और आम आदमी पार्टी से है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.