रविवार को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना के गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार की जनता से कई वादे किए. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कृषि के छेत्र में विकास से संबंधित कई घोषणाएं की. उन्होंने गरीबों के खाते में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर करने का भी दावा किया.
गरीबों को मिनिमम इनकम की गारंटी
राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो चंद दिनों के भीतर ही देश के हर गरीब को मिनिमम इनकम दी जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने इन फैसलों को ऐतिहासिक बताते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 'बीजेपी कहती है कि हाल ही में आए बजट में उन्होंने किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. किसानों को प्रतिदिन सिर्फ 17 रुपए देना उनके लिए ऐतिहासिक कदम है. तो अनिल अंबानी जिन्हें 30,000 करोड़, मेहुल चोकसी 35,000 करोड़ और नीरव मोदी जिन्हें 30,000 करोड़ रुपए दिए हैं उनके बारे में क्या कहना है?'
BJP said they took historic steps for farmers in the recent budget. Giving ₹17/day to a farmer is historic for them. What about Anil Ambani who was given ₹30,000Cr, Mehul Choksi- ₹35,000Cr, Nirav Modi- ₹30,000Cr?: Congress President @RahulGandhi #JanAkankshaRally pic.twitter.com/KSigbdMLyh
— Congress (@INCIndia) February 3, 2019
दूसरी हरित क्रांति में होगा बिहार का नाम
बिहार के किसानों को लुभाने के लिए गांधी ने कहा कि वह देश में दूसरी हरित क्रांति लाना चाहते हैं. जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के साथ वह बिहार का नाम भी जोड़ना चाहते हैं. चुनावी तैयारियों में जुटी कांग्रेस के प्रमुख ने बिहार के किसानों से वादा किया कि उन्होंने पहले भी किसानों के लिए कई काम किए हैं और वह आगे भी इन्हें जारी रखेंगे.
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री समेत बिहार के कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कि सरकारों ने पहले भी हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, तकनीकी क्रांति, भोजन का अधिकार, मनरेगा जैसे ऐतिहासिक काम किए हैं और हम आगे भी ऐसे काम करते रहेंगे हम मोदी जी की तरह झूठे वादे नहीं करते.'
पहले हरित क्रांति पंजाब-हरियाणा से शुरू हुई थी, अब मैं चाहता हूँ कि अगली हरित क्रांति राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में हो और इसमें बिहार का नाम भी शामिल हो : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#JanAkankshaRally pic.twitter.com/97lvxoiEB6
— Congress (@INCIndia) February 3, 2019
साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने पिछले दिनों कांग्रेस शासित तीन राज्यों में किसान कर्जमाफी का जिक्र भी किया. उन्होंने पटना के गांधी मैदान से केंद्र की सत्ता में आसीन बीजेपी को चुनौती भी दी. उन्होंने कहा, 'हम गठबंधन के सारे लोग मिलकर पहले लोकसभा चुनाव और फिर बिहार चुनाव में जीतने जा रहे हैं. हम सब मिलकर आपके अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे.'
फिर से शिक्षा का केंद्र बन सकता है बिहार
पिछले दिनों गुजरात से बिहार और उत्तर प्रदेश के कामगारों को पीट कर भगाए जाने की घटना की तरफ इशारा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा 'बीजेपी शासित राज्यों जैसे गुजरात और महाराष्ट्र से बिहार के लोगों को पीटकर भगाया जाता है. बिहार में एक बार फिर शिक्षा का केंद्र बनने की क्षमता है. जिससे वह खुद रोजगार पैदा कर सकते हैं.'
उन्होंने कहा, 'पहले बिहार शिक्षा का केंद्र होता था, आज बेरोजगारी का केंद्र है. आप गुजरात जाते हो, महाराष्ट्र जाते हो तो बीजेपी के लोग आपको मार कर भगाते हैं. हम बिहार को फिर गौरवशाली बनाएंगे.' शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं झूठा वादा नहीं करता. आज पटना यूनिवर्सिटी की हालत खराब है. हम सत्ता में आते ही पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देंगे.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.