live
S M L

राहुल गांधी बोले- किसानों का कर्ज माफ करने में 10 दिन नहीं लगाए, इस बात पर होता है गर्व

गांधी ने कहा, मुझे यह कहने में गर्व है कि हमने किसानों की कर्जमाफी के वादे को पूरा करने में 10 दिन नहीं लगाए

Updated On: Feb 14, 2019 05:23 PM IST

FP Staff

0
राहुल गांधी बोले- किसानों का कर्ज माफ करने में 10 दिन नहीं लगाए, इस बात पर होता है गर्व

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर बयान दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के 10 दिनों के बाद किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था.'

गांधी ने कहा, 'मुझे यह कहने में गर्व है कि इस वादे को पूरा करने में हमने 10 दिन नहीं लगाए. कमलनाथ और भूपेश बघेल ने 6 घंटों में कर्ज माफ कर दिया और अशोक गहलोत ने 2 दिनों में किसानों का कर्ज माफ कर दिया.'

राहुल गुजरात के वलसाड में रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'अगर कांग्रेस, केंद्र में सत्ता में आती है तो हम आय गारंटी योजना के तहत 17 रुपए प्रतिदिन से कहीं अधिक गरीबों के खातों में सीधे-सीधे देंगे.'

राफेल मामले पर राहुल ने अपने बयान को दोहराते हुए कहा, चौकीदार चोर है, का नारा फ्रांस में भी मशहूर है और यहां तक फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने भी कहा है, चौकीदार चोर है. रक्षा मंत्री और वायुसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल सौदे पर दसॉल्ट एविएशन के साथ समानांतर बात की.

उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने से इनकार कर दिया लेकिन 15 प्रमुख उद्योगपतियों के साढ़े तीन लाख करोड़ के कर्ज माफ कर दिए.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के मैदान में CWC की बैठक, प्रियंका की एंट्री के बाद पहली बार साथ हिस्सा लेंगे तीनों गांधी

ये भी पढ़ें: शिवपाल यादव की पार्टी और कांग्रेस के बीच बनी सीटों पर सहमति, प्रियंका से हुई बातचीत

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi