कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर बयान दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के 10 दिनों के बाद किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था.'
गांधी ने कहा, 'मुझे यह कहने में गर्व है कि इस वादे को पूरा करने में हमने 10 दिन नहीं लगाए. कमलनाथ और भूपेश बघेल ने 6 घंटों में कर्ज माफ कर दिया और अशोक गहलोत ने 2 दिनों में किसानों का कर्ज माफ कर दिया.'
Rahul Gandhi in Gujarat:I promised to waive off loans in Madhya Pradesh, Rajasthan & Chhattisgarh within 10 days of forming the govt. I'm proud to say that it didn't take 10 days; Kamal Nath Ji & Bhupesh Baghel ji waived off loans in 6 hours & Ashok Gehlot Ji did it in 2 days. pic.twitter.com/sZDo76oJWU
— ANI (@ANI) February 14, 2019
राहुल गुजरात के वलसाड में रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'अगर कांग्रेस, केंद्र में सत्ता में आती है तो हम आय गारंटी योजना के तहत 17 रुपए प्रतिदिन से कहीं अधिक गरीबों के खातों में सीधे-सीधे देंगे.'
राफेल मामले पर राहुल ने अपने बयान को दोहराते हुए कहा, चौकीदार चोर है, का नारा फ्रांस में भी मशहूर है और यहां तक फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने भी कहा है, चौकीदार चोर है. रक्षा मंत्री और वायुसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल सौदे पर दसॉल्ट एविएशन के साथ समानांतर बात की.
उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने से इनकार कर दिया लेकिन 15 प्रमुख उद्योगपतियों के साढ़े तीन लाख करोड़ के कर्ज माफ कर दिए.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के मैदान में CWC की बैठक, प्रियंका की एंट्री के बाद पहली बार साथ हिस्सा लेंगे तीनों गांधी
ये भी पढ़ें: शिवपाल यादव की पार्टी और कांग्रेस के बीच बनी सीटों पर सहमति, प्रियंका से हुई बातचीत
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.