प्रियंका गांधी की सियासी एंट्री पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया है. ओडिशा के भुवनेश्वर में राहुल ने कहा, 'प्रियंका की एंट्री केवल 10 दिनों पहले बनाई योजना नहीं थी बल्कि यह फैसला कुछ सालों पहले सोच समझकर लिया था.'
न्यूज18 के मुताबिक, राहुल ने यह बात भुवनेश्वर में जनता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी बहन से बात की थी लेकिन पहले प्रियंका अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहती थीं.'
गांधी परिवार के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, 'मैंने और मेरी बहन ने इस बारे में बहुत सोचा. सब सोचते हैं कि हम एक प्रसिद्ध परिवार से हैं तो यह सब हमारे लिए बहुत आसान है लेकिन ऐसा नहीं था. हमारे पिता और दादी की हत्या कर दी गई थी. हमने राजनीतिक नुकसान झेले हैं. इसने हमें और करीब ला दिया.'
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है और उन्हें पूर्वी यूपी का प्रभार दिया गया है. यूपी पश्चिम का प्रभार ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया है. राहुल ने कहा था कि उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी को यूपी में जीतने का लक्ष्य दिया है.
दो दिन पहले, गांधी ने कहा था कि प्रियंका अब यूपी में कांग्रेस के सीएम का मार्ग प्रशस्त करेंगी. उन्होंने कहा था, 'आज मैंने प्रियंका को यूपी का महासचिव बना दिया है, अब यहां कांग्रेस अपना सीएम बैठाने का काम करेगी, दिल्ली में कांग्रेस के गठबंधन की सरकार और यूपी में पूरे दम से कांग्रेस पार्टी लड़ेगी.'
ये भी पढ़ें: मुझे सवालों से डर नहीं लगता, जितना हो सके असहज कर देने वाले सवाल पूछ लीजिए: राहुल गांधी
ये भी पढ़ें: 10% सवर्ण आरक्षण पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, केंद्र सरकार को दिया नोटिस
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.