कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर गए. यहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान गांधी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर हमला किया. उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने कहा था कि वो पीएम नहीं देश के चौकीदार बनना चाहते हैं. देश का चौकीदार चोरी कर गया.' उनका निशाना प्रधानमंत्री मोदी थे.
अपने भाषण में राहुल गांधी ने राफेल सौदे पर भी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मोदी जी फ्रांस जाते हैं और कहते हैं कि अनिल अंबानी को कॉन्ट्रेक्ट देना है. देश समझना चाहता है कि देश के चौकीदार ने क्या किया.'
Modi ji ne kaha tha ki woh PM nahi desh ke chowkidaar banna chahte hain.Desh ka chowkidaar (PM Modi) chori kar gaya. Modi ji, France jaate hain aur kehte hain ki Anil Ambani ko contract dena hai. Desh samajhna chahta hai ki desh ke chowkidaar ne kya kiya?: Rahul Gandhi in Amethi pic.twitter.com/MueRq3K4q1
— ANI UP (@ANINewsUP) September 24, 2018
अब मोदी जी को साफ करना है कि वो चोर क्यों हैं
भाषण के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को चोर कहा है. मोदी जी को अब साफ करना है कि उन्होंने मोदी को चोर क्यों कहा है.'
France's former president (Hollande) has called Narendra Modi a thief. Now, Modi ji has to clarify why is he (Hollande) calling him a thief: Congress President Rahul Gandhi in Amethi #Rafale pic.twitter.com/7C3mUHO2SK
— ANI UP (@ANINewsUP) September 24, 2018
राफेल सौदे पर वित्त मंत्री के हमलों का भी कांग्रेस अध्यक्ष ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, जेटली जी हर रोज कहते हैं सच्चाई-सच्चाई. जेपीसी (ज्वॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) बनाइए और सब सच्चाई बाहर आ जाएगी. मोदी जी बड़े-बड़े भाषण देते हैं पर राफेल, अनिल अंबानी के बारे में एक शब्द नहीं कहते.क्योंकि चौकीदार ने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है.
Arun Jaitley har roz kehte hain sachai,sachai,sachai...JPC baithaiye aur sab sachai bahar aa jaayegi. Modi ji bade-bade bhashan dete hain par Rafale, Anil Ambani ke baare mein ek shabd nahi kehte. Kyunki chowkidaar ne Anil Ambani se chori karwayi hai: Rahul Gandhi in Amethi pic.twitter.com/L2wantdwte
— ANI UP (@ANINewsUP) September 24, 2018
जिसने कभी एयरक्राफ्ट नहीं बनाया उसे दे दिया सौदा
मोदी जी ने एचएएल से कॉन्ट्रेक्ट छीन कर अनिल अंबानी को दे दिया. जिंदगी में उन्होंने एयरक्राफ्ट नहीं बनाया. हमारे जवान अपनी जिंदगी देते हैं मोदी जी ने उनकी जेब से पैसा चोरी कर के अनिल अंबानी के जेब में डाल दिया.
Modi ji ne HAL se contract chheen kar Anil Ambani ko de diya. Zindagi mein unhone aircraft nahi banaya. Humare jawan apni zindagi dete hain, Modi ji ne unki jeb se paisa chorri karke Anil Ambani ke jeb mein daal diya: Congress President Rahul Gandhi in Amethi #Rafale pic.twitter.com/zTTUXw0kym
— ANI UP (@ANINewsUP) September 24, 2018
मालूम हो कि शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने एक निजी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा था कि राफेल सौदे में रिलायंस का नाम भारत की ओर से दिया गया था. इसमें फ्रैंच सरकार का कोई हाथ नहीं था.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
सोशल मीडिया पोस्ट से हुए विवाद के बाद, देहरादून में लगातार कश्मीरी छात्रों पर हमले और डराने धमकाने की खबरें आती रही हैं.
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं
शशि थरूर यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पुलवामा हमले से जुड़ी अपनी कोताही से ध्यान भटकाना चाहती है